NHM कर्मचारियों की हड़ताल में रफ्तार: सरकार ने दिखाई सख्ती, डॉ. मिरी समेत तीन बड़े पदाधिकारी बर्खास्त

ज्ञापन सौंपते हुए
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में एनएचएम संविदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार तेज होती जा रही है। सरकार और कर्मचारियों के बीच टकराव अब बर्खास्तगी और इस्तीफों तक पहुंच गई है।
गौरतलब है कि, एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी समेत बलौदा बाजार जिले के तीन बड़े पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें हेमंत सिन्हा, कैशलेश तिवारी और डॉ. रविशंकर दीक्षित शामिल हैं।
सामूहिक इस्तीफा देकर सीएमएचओ को सौंपा गया
इधर इस बर्खास्तगी की कार्रवाई से नाराज होकर बलौदा बाजार जिले के सभी एनएचएम कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर सीएमएचओ को सौंप दिया। एनएचएम संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब और गंभीर हो गया है। एक ओर स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं, दूसरी ओर सरकार और कर्मचारी आमने-सामने खड़े हैं। अब देखना यह होगा कि, ये टकराव कब तक थमता है।
छत्तीसगढ़ में NHM हड़ताल को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई है। संगठन के प्रदेश समेत बलौदा बाजार जिले के तीन बड़े पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. #INH @ShyamBihariBjp #Chhattisgarh #strike pic.twitter.com/cVJeTii8SF
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 4, 2025
16 हजार NHM कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के 16 हजार NHM कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के 14 सौ NHM कर्मियों नेअपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सीएमएचओ कार्यालय के बाहर कड़ी बैरिकेडिंग की है। नियमितीकरण और 10 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने के बाद NHM कर्मियों ने निर्णय लिया।
NHM कर्मियों के आक्रोश से पुलिस बल तैनात
जानकारी के अनुसार, 50 हजार से ज्यादा मितानिन दीदियां तूता धरना स्थल पहुंची है। NHM कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही राजधानी में सीएमएचओ कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर मितानिन दीदियों को रोक जा रहा है। जमीन पर बैठकर मितानिन दीदियां नारेबाजी कर रही है।
बिलासपुर जिले के 735 NHM कर्मियों का इस्तीफा
बिलासपुर जिले में भी 735 NHM अधिकारी- कर्मचारियों ने CMHO कार्यालय पहुंचकर इस्तीफा दे दिया है। CMHO को ज्ञापन सौप कर यह सामूहिक इस्तीफा दिया गया है। इससे पहले प्रदेश के 25 कर्मचारी- अधिकारी समेत कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे को बर्खास्त किया गया है। कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। NHM कर्मचारी अल्टीमेटम के बाद भी हड़ताल पर हैं। CMHO ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।
कांकेर जिले के 655 NHM कर्मियों ने दिया इस्तीफा
कांकेर जिले में NHM संघ के पदाधिकारियों को बर्खास्त करने आदेश जारी किया है। जिसके विरोध में पूरे संघ ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। कांकेर में 655 स्वास्थ्यकर्मीयों ने रैली निकालकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा है।
बालोद जिले में भी 502 कर्मियों ने सौंपा इस्तीफा
बालोद जिले के 502 NHM के संविदा कर्मियों ने सीएमएचओ को अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। NHM के संविदा कर्मचारी नियमतिकरण और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हैं।
