NHM कर्मियों को रायपुर आने से रोक रही पुलिस: जहां रोका वहीं धरने पर बैठीं, प्रदेश के कई रास्ते जाम

सरकर के खिलाफ नारेबाजी करती हुईं NHM कर्मी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इसी बीच NHM कर्मचारी गुरुवार को रायपुर में बड़ा आंदोलन करने के लिए रायपुर पहुंच रहे हैं। वहीं इनके राजधानी पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। इस दौरान जहां पर रोका गया है वहीं बैठकर शासन- प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है।
स्टेट हाईवे में धरने पर बैठीं मितानिने
राजिम- गरियाबंद मार्ग में पांडु का के आगे पोंड गाँव पर स्टेट हाईवे में मितानिन संघ ने चक्का जाम किया है। यहां पिछले 1 घंटे से आवागमन बाधित हो गया है। पुलिस प्रशासन समझाइए देने में जुटी हुई है। वहीं चक्काजाम के कारण वाहनों की लंबी कतारे लग गई है।
रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को रायपुर पहुंचे से पहले ही पुलिस ने रोक दिया है। इस दौरान जगह- जगह चक्काजाम कर सभी मितानिने नारेबाजी कर रही हैं. @RaipurDistrict #Chhattisgarh @HealthCgGov #Strike #RoadJam pic.twitter.com/44yDbNdVzJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 4, 2025
धमतरी में भी चक्काजाम
धमतरी जिले की मितानिनों ने रायपुर-भखारा मार्ग में चक्का जाम कर दिया है। सेमरा चौक में सभी लोग धरने पर बैठ गई हैं। सभी मितानिने आंदोलन में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहीं थी। मितानिने आज नवा रायपुर सीएम हाउस का दोपहर 2 बजे घेराव करेंगी। 75 हजार मितानिन दीदियां इकट्ठा होंगी। मितानिन दीदियों को जिले में ही रोका जा रहा है। जिसके कारण वे जिले से बाहर ही नहीं निकल पा रही हैं।

25 पदाधिकारी की सेवा समाप्त
गुरुवार को 1400 NHM कर्मी सामूहिक इस्तीफा देंगे। इस दौरान दोपहर 2 बजे NHM कर्मी घड़ी चौक पर इक्ट्ठा होंगे। इसके बाद सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। सरकार ने एक्शन लेते हुए NHM के 25 पदाधिकारी की सेवा समाप्त कर दी है।
