छत्तीसगढ़ के पहले NH सुरंग का निर्माण पूरा: लेफ्ट हिस्सा बनकर तैयार, सीएम साय बोले- पहाड़ों के पार बनी उम्मीदों की राह

नेशनल हाईवे सुरंग
X

छत्तीसगढ़ के पहले नेशनल हाईवे सुरंग का लेफ्ट हिस्सा बनकर हुआ तैयार 

एनएचएआई ने छत्तीसगढ़ के पहले एनएच सुरंग का लेफ्ट हिस्से का निर्माण पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि पर सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI ) ने छत्तीसगढ़ के पहले नेशनल हाईवे (NH) सुरंग का लेफ्ट हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। 2.79 किलोमीटर लंबी सुरंग को NHAI इस काम को मात्र 12 महीनों में पूरा किया है। रायपुर-विशाखापट्टनम एनएच के पूरी तरह से बन जाने के बाद यात्रा तय करने में बेहद कम समय लगेगा। यह नेशनल हाईवे व्यापार को मज़बूती प्रदान करने के साथ ही क्षेत्रीय विकास को गति देगा। वहीं इस उपलब्धि पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने ख़ुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया है।

एनएचएआई पीआईयू अभनपुर द्वारा निर्मित यह उपलब्धि छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह ट्विन-ट्यूब सुरंग रायपुर- विशाखापट्टनम (एनएच-130सीडी) की 2.79 किलोमीटर लंबी है। रायपुर- विशाखापट्टनम (एनएच-130सीडी) की 2.79 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

व्यापार को मिलेगी मजबूती
सीएम साय ने ट्वीट करते हुए लिखा- पहाड़ों के पार अब उम्मीदों की राह बनी। सिर्फ 12 महीनों में NHAI ने छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (लेफ्ट हैंड साइड) का निर्माण कर विकास की नई मिसाल पेश की है। यह केवल इंजीनियरिंग की उपलब्धि नहीं, बल्कि जन-जीवन को जोड़ने वाली उम्मीदों की राह है।सीएम साय ने लिखा- 2.79 किमी लंबी यह सुरंग रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का हिस्सा है, जो अब छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच रोज़गार, व्यापार और मानवीय संबंधों को और मज़बूती देगी।

सीएम साय ने जताया आभार
सीएम साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और NHAI टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए धन्यवाद कहा है। यह “समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़” के हमारे विज़न की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story