छत्तीसगढ़ के पहले NH सुरंग का निर्माण पूरा: लेफ्ट हिस्सा बनकर तैयार, सीएम साय बोले- पहाड़ों के पार बनी उम्मीदों की राह

छत्तीसगढ़ के पहले नेशनल हाईवे सुरंग का लेफ्ट हिस्सा बनकर हुआ तैयार
रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI ) ने छत्तीसगढ़ के पहले नेशनल हाईवे (NH) सुरंग का लेफ्ट हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। 2.79 किलोमीटर लंबी सुरंग को NHAI इस काम को मात्र 12 महीनों में पूरा किया है। रायपुर-विशाखापट्टनम एनएच के पूरी तरह से बन जाने के बाद यात्रा तय करने में बेहद कम समय लगेगा। यह नेशनल हाईवे व्यापार को मज़बूती प्रदान करने के साथ ही क्षेत्रीय विकास को गति देगा। वहीं इस उपलब्धि पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने ख़ुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया है।
एनएचएआई पीआईयू अभनपुर द्वारा निर्मित यह उपलब्धि छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह ट्विन-ट्यूब सुरंग रायपुर- विशाखापट्टनम (एनएच-130सीडी) की 2.79 किलोमीटर लंबी है। रायपुर- विशाखापट्टनम (एनएच-130सीडी) की 2.79 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
NHAI achieves breakthrough of Chhattisgarh's first National Highway tunnel (Left Hand Side) in just 12 months!#NHAI achieved a key milestone with the successful breakthrough of 2.79 km long Left Hand Side Twin-Tube National Highway Tunnel of Raipur–Visakhapatnam Economic… pic.twitter.com/AhlBPLDzfj
— NHAI (@NHAI_Official) October 4, 2025
व्यापार को मिलेगी मजबूती
सीएम साय ने ट्वीट करते हुए लिखा- पहाड़ों के पार अब उम्मीदों की राह बनी। सिर्फ 12 महीनों में NHAI ने छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (लेफ्ट हैंड साइड) का निर्माण कर विकास की नई मिसाल पेश की है। यह केवल इंजीनियरिंग की उपलब्धि नहीं, बल्कि जन-जीवन को जोड़ने वाली उम्मीदों की राह है।सीएम साय ने लिखा- 2.79 किमी लंबी यह सुरंग रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का हिस्सा है, जो अब छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच रोज़गार, व्यापार और मानवीय संबंधों को और मज़बूती देगी।
पहाड़ों के पार अब उम्मीदों की राह बनी!
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 4, 2025
सिर्फ 12 महीनों में NHAI ने छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (लेफ्ट हैंड साइड) का निर्माण कर विकास की नई मिसाल पेश की है। यह केवल इंजीनियरिंग की उपलब्धि नहीं, बल्कि जन-जीवन को जोड़ने वाली उम्मीदों की राह है।
2.79 किमी लंबी यह… https://t.co/ok35xyMQk2
सीएम साय ने जताया आभार
सीएम साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और NHAI टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए धन्यवाद कहा है। यह “समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़” के हमारे विज़न की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

