निर्माण के कुछ महीने बाद ही पुलिया क्षतिग्रस्त: रिटर्निंग वॉल और रेलिंग टूटी, मरम्मत का काम शुरू

निर्माण के कुछ महीने बाद ही पुलिया क्षतिग्रस्त
X

निर्माण के कुछ महीने बाद ही पुलिया क्षतिग्रस्त

देवगढ़ स्थित नवनिर्मित पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते पुलिया सालों तक भी नहीं टिक सकी।

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर अंतर्गत देवगढ़ का नवनिर्मित पुलिया का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हैरानी की बात है कि, इसे इसी साल बरसात के पूर्व बनाया गया था। लेकिन जैसे ही बारिश का मौसम आया तो पुलिया ने दम तोड़ दिया। साथ रेलिंग भी सड़क से नीचे जा खिसक गई है। जिसके बाद अब अधिकारियों पर पुल निर्माण के समय लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं।

दुर्घटना से बचाव की दृष्टि से पुलिया के किनारे रेलिंग लगाया गया था जो अब अपनी जगह छोड़कर नीचे सरक गया है। मामले में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के दौरान अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है वहां की मिट्टी काफी संवेदनशील और भुरभुरा है। जिसकी वजह से वहाँ मिट्टी कटाव होती रहती है।


रिटर्निंग वॉल एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
ग्राम पंचायत देवगढ़ के मोरड़ापारा में महादेव नाला में बारिश से के पहले ही पुलिया का निर्माण कराया गया था। लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा की देखरेख में करोड़ों की लागत से निर्मित इस पुलिया में निर्माण के कुछ महीनों बाद ही तकनीकी लापरवाही उभर कर सामने आने लगी है।मजबूती प्रदान करने पुलिया के दोनों तरफ रिटर्निंग वॉल बनाये गए थे। जिसमें एक तरफ का हिस्सा बारिश की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


रेलिंग भी टूटी
रेलिंग भी अपनी जगह छोड़कर नीचे सरक गया है। जिसकी वजह से लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, अधिकारियों ने काम को जल्दीबाजी में निपटाया है। जिसकी वजह से रिटर्निंग वॉल समेत रेलिंग की ये हालत हो गई है। यही कारण है कि, पुलिया तेज बारिश को झेल नहीं सकी।

मरम्मत का काम शुरू
फिलहाल क्षतिग्रस्त रिटर्निंग वॉल के मरम्मत का कार्य शुरु करा दिया गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग सेतु शाखा के उपअभियंता विकास सरावगी ने बताया कि, बारिश की वजह से वो हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के दिनों में पानी का रिसाव इसकी सबसे बड़ी वजह है। पखवाड़े भर में इसकी मरम्मत पूरी करा दी जायेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story