नए पाठ्यक्रम प्रशिक्षण: बेमेतरा जिले के 66 शिक्षक ले पांच दिन की ट्रेनिंग

नए पाठ्यक्रम प्रशिक्षण : बेमेतरा जिले के 66 शिक्षक ले पांच दिन की ट्रेनिंग
X
बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के पांच दिवसीय नवीन पाठ्य पुस्तक प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का प्रारंभ 5 से 9 जनवरी किया जा रहा है।

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के पांच दिवसीय नवीन पाठ्य पुस्तक प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का प्रारंभ 5 से 9 जनवरी किया जा रहा है। जिसमें विकासखंड के 14 संकुल को 3 जोन में विभाजित किया गया है। साजा, थान खम्हरिया और परपोड़ी जोन में डीआरजी गिरिजा पटेल के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सभी से भाषा विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। बहुत ही रोचक तरीके से और आपसी सहभागिता से प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षार्थी की उपस्थिति अच्छी थी। 66 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। बीआरजी के रूप में मन्नू लाल साहू, निखिल तिवारी और अजीम फाउंडेशन से नीरज सर उपस्थित रहे।


क्रॉस करिकुलम इंटीग्रेशन और पंच कोष पर चर्चा की
डीआरजी ने प्रशिक्षार्थी को प्रशिक्षण की शुभकामनाएं और सकारात्मक के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही भाषा के मौखिक भाषा प्रथम ब्लॉक के अंतर्गत गतिविधि भी कराया गया। इसके बाद थानखमरिया जोन में डीआरजी सूरज कुंजाम और गिरिजा पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग की गई। जहां की उपस्थिति बहुत ही अच्छी रही प्रशिक्षण से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्न सुरज कुंजाम के द्वारा किया गया। डीआरजी गिरिजा पटेल के द्वारा शिक्षकों को क्रॉस करिकुलम इंटीग्रेशन और पंच कोष पर चर्चा किया गया और गतिविधि बेस्ट लर्निंग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

ये लोग रहे मौजूद
बीआरजी के रूप में धर्मेंद्र देवांगन, जीवनलाल चंदेल उपस्थित रहे इसके साथ साजा जोन का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें गणित के प्रथम ब्लॉक पर चर्चा की जा रही थी। बीआरजी के रूप में डोगेंद्र कुंजाम व खुशबू दुबे एवं मनोज धुर्वे कर उपस्थित रहे अंतिम समय तक प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति रही। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रपत्र को डीआरजी द्वारा भरा गया एवं सभी बी.आर.जी को प्रशिक्षण के अग्रिम दिवस है तो प्रेरणा एवं शुभकामनाएं दी गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story