नल-जल योजना में लापरवाही: खुले पड़े हैं पीएचई के चैंबर, कारों के चक्के इनमें घुस रहे

चैंबर में फंसे कार हो निकलते हुए
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी में नल-जल योजना के तहत पीएचई विभाग द्वारा बनाए गए पानी सप्लाई चैंबर विभागीय लापरवाही का शिकार बने हुए हैं। निर्माण के तीन साल बाद भी कई चैंबर खुले पड़े हैं, जिन्हें लोहे या सीमेंट की प्लेट से ढंका जाना था। बरसात के दिनों में इन खुले चैंबर से लोगों को भारी परेशानी और हादसों का खतरा बना हुआ है।
नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग हर 100 मीटर की दूरी पर बने इन चैंबरों में कुछ पर ढक्कन लगे हैं, लेकिन कई स्थानों पर ये पूरी तरह खुले हैं। घरों के सामने बने चौंबर को लोगों ने खुद रेत डालकर अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, मगर मैदानों और खाली जगहों पर बने चौंबर वाहन दुर्घटना और बच्चों के गिरने जैसे हादसों का खतरा बढ़ा रहे हैं। हाल ही में एक चारपहिया वाहन चालक रिवर्स करते समय खुले चौंबर में फंस गया। घंटों मशक्कत और ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को निकाला जा सका।
बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी में नल-जल योजना के तहत पीएचई विभाग द्वारा बनाए गए पानी सप्लाई चैंबर विभागीय लापरवाही का शिकार बने हुए हैं. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh @PHECgGov pic.twitter.com/LqOqL6H914
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 3, 2025
नगर पंचायत को नहीं किया हैं हैंडओवर
इस बारे में शिकायत किए जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा कि, ये चौंबर नल-जल योजना के तहत पीएचई विभाग द्वारा बनाए गए हैं और उनके रखरखाव, देखरेख की जिम्मेदारी भी विभाग की है। यह कार्य अभी नगर पंचायत को हैंडओवर नहीं किया गया है, इसलिए हमारी सीधी जिम्मेदारी नहीं बनती। जैसे ही विभाग इसे हैंडओवर करेगा, तब हम आवश्यक कदम उठाएंगे।
स्थानीय लोग नाराज
स्थनीय लोगों ने विभाग की इस लापरवाही पर नाराज़गी जता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि, जल्द से जल्द सभी चौंबर पर मजबूत ढक्कन लगाकर आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
