बीजापुर में कोबरा बटालियन का जवान घायल: एरिया डोमिनेशन पर निकली थी टीम, IED की चपेट में आया हेड कांस्टेबल

IED ब्लास्ट में घायल हेड कांस्टेबल
गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली है। यहां पर शनिवार को कोबरा बटालियन 206 टीम सर्च पर निकली थी। इस दौरान हेड कांस्टेबल (जीडी) दीपक दूले IED ब्लास्ट में घायल हो गए हैं। घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब जवान ताडापल्ला के नए FOB कैंप के पास एरिया डोमिनेशन / डेप्थ प्रोटेक्शन ड्यूटी पर तैनात थे।
घायल जवान को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए सुरक्षा बलों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने बताया कि, विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है।
तीन बड़े नक्सल लीडर्स ने किया था आत्मसमर्पण
वहीं बीजापुर में ही नक्सलियों के DKSZC समेत राज्य समिति के तीन सदस्यों ने हथियार छोड़ शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण करने वालों में माओवादी संगठन की राज्य समिति के तीन बड़े सदस्य- कुंकती वैंकट्या, उर्फ रमेश, उर्फ विकास, मोमिलिडला वेंकटराज उर्फ राजू उर्फ चंदू, और तोडेम गंगा सोनू, उर्फ सोनी ने सीपीआई (माओवादी) पार्टी छोड़कर तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
तीनों बड़े नक्सललियों संगठन से जुड़े थे
मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों बड़े नक्सललियों तीन दशकों तक नक्सल संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। कुंकती वैकट्या, दक्षिण बस्तर डिवीजन का डीवीसीएम और वरिष्ठ माओवादी नेता रहा है, जो पिछले 36 वर्षों से सक्रिय था। वहीं मोमिलिडला वेकटराज, डीवीसीएम और एससीएम सदस्य रहा, जो 35 वर्षों से भूमिगत था। इसी तरह तोडेम गंगा सोनू, एससीएम सदस्य और जनता सरकार प्रभारी, 21 वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ी थी।
