परवीडीह जंगलों में नक्सल डंप बरामद: डीआरजी की टीम ने बड़े पैमाने पर बीजीएल, डेटोनेटर और बारूद किया बरामद

परवीडीह जंगलों में नक्सल डंप बरामद : डीआरजी की टीम ने बड़े पैमाने पर बीजीएल, डेटोनेटर और बारूद किया बरामद
X

डीआरजी की टीम को मिली बड़ी सफलता 

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की डीआरजी की टीम ने परवीडीह जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए बीजीएल पाइप, डेटोनेटर डंप बरामद किया गया है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की डीआरजी आईटीबीपी की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। परवीडीह जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए बीजीएल पाइप, डेटोनेटर डंप बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहला विकासखंड के परवीडीह के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा फोर्स को आघात पहुंचाने के लिए क्लोमोर माइंस , बारूद डेटोनेटर डंप किए हुए थे आत्मसमर्पित नक्सली और मुखबिर की सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की गई है।


जमीन में गड़ा हुआ मिला बारूद डंप
पुलिस अधीक्षक वाईपी सिह ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि, 11 नग क्लोमोर माइंस कि पाइप, लगभग सौ नग डेटोनेटर ,बारूद डंप से बरामद किए गए हैं, जो जमीन में गड़ा हुआ था यह कार्रवाई सुबह डीआरजी टीम के प्रभारी भगत जांडे और आईटीबीपी के संयुक्त ऑपरेशन में किया गया है।

7 से 8 नक्सली जंगल में घूम रहे है
बताया जा रहा है कि, नक्सली संगठन फोर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाने जंगल में बारूद डेटोनेटर बीजीएल पाइप गडा कर रखे हुए थे,जिसका उपयोग माओवादी नहीं कर पाए। जिले में नक्सलवाद लगभग समाप्त हो चुका है सुरक्षा बलों के मुताबिक, लगभग 7 से 8 नक्सली नेतृत्व विहीन होते हुए जिले के अंदरूनी हिस्से में घूम रहे हैं जिन्हें आत्मसमर्पण के लिए आवाह्नन भी किया गया है। नक्सलियों का डंप बरामद किया गया है। यह कार्रवाई डीआरजी आईटीबीपी की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story