नक्सलवाद के खात्मे पर बड़ी तैयारी: गृहमंत्री अमित शाह इसी माह कर सकते हैं समीक्षा

File Photo
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का ऐलान किया है। उनके ऐलान के बाद से लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है और अब नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। डेडलाइन के लिए अब तीन माह से भी कम का समय बचा है। खबर है कि नक्सलवाद में आखिरी कील ठोकने की तैयारी चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी महीने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं और नक्सलवाद की समीक्षा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि, नक्सलवाद को समाप्त करने की डेडलाइन तय होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां पर नक्सलवाद को लेकर रणनीति बनाने का काम करते हैं। केंद्र सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए बहुत ज्यादा गंभीर है। इसका नतीजा भी दिख रहा है। जहां लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं, वहीं नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी पहली बार डीजी-आईजी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इसमें यहां पर तीन दिनों तक जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार दिनों तक रहे थे। इस कांफ्रेंस के समाप्त होने 12 दिनों बाद ही अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में आए थे। अब एक बार वे फिर से इसी माह आने वाले हैं।
रणनीति पर चर्चा
जानकारों का कहना है कि अमित शाह इस माह रायपुर आएंगे और नक्सलवाद को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ नक्सल मोर्च से जुड़े सारे अधिकारी रहेंगे। बैठक में अब तक क्या-क्या हुआ है और आगे की क्या रणनीति है इसको लेकर चर्चा होगी। मार्च तक किस तरह नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म किया जाए इस पर मंथन किया जाएगा।
