तेलंगाना में बड़ा नक्सली सरेंडर: बटालियन 1 के इंचार्ज बारसे देवा के साथ 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर, फॉरेन वेपन के साथ 48 हथियार किए जमा

बटालियन कमांडर बारसे देवा ने किया सरेंडर
गणेश मिश्रा- बीजापुर। PLGA बटालियन कमांडर बड़से सुक्का उर्फ बारसे देवा (DK SZCM) सहित CPI (माओवादी) के 20 अंडरग्राउंड कैडरों ने तेलंगाना DGP के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उसके साथ ही तेलंगाना स्टेट कमेटी के वरिष्ठ नेता कंकनाला राजी रेड्डी उर्फ वेंकटेश (SCM) भी मुख्यधारा में लौटे। आत्मसमर्पण के दौरान माओवादियों ने कुल 48 हथियार जमा किए हैं। इसके अलावा 20 लाख 30 हजार रुपये कैश भी जमा किया है।
जमा किए गए हथियारों में 2 LMG, 1 US-made Colt राइफल, 1 इजरायली Tavor, 8 AK-47, 10 INSAS, 8 SLR, 4 BGL, 11 सिंगल-शॉट हथियार, 2 ग्रेनेड, 1 एयर गन और 2,206 राउंड गोला-बारूद शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इसे PLGA और तेलंगाना स्टेट कमेटी के अंत की दिशा में बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है।
PLGA बटालियन कमांडर बारसे देवा (DK SZCM) सहित CPI (माओवादी) के 20 अंडरग्राउंड कैडरों ने तेलंगाना DGP के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। pic.twitter.com/I23qQ5BQRe
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 3, 2026
दो दिन पहले तेलंगाना थे पहुंचे
आपको बता दें कि, दो दिन पहले नक्सल बटालियन-01 के इंचार्ज बारसे देवा अपने साथियों के साथ तेलंगाना पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, बारसे देवा के साथ 40 माओवादी समर्पण करने के लिए नेशनल पार्क से तेलंगाना के मुलगू जिले के जंगलों में पहुंचकर तेलंगाना पुलिस से संपर्क किया है। इनमें से बारसे देवा सहित 14 नक्सलियों को तेलंगाना डीजीपी के सामने पेश किये जाने की भी ख़बर है। हालांकि, अब तक खबर की पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।
PLGA बटालियन कमांडर बारसे देवा (DK SZCM) सहित CPI (माओवादी) के 20 अंडरग्राउंड कैडरों ने तेलंगाना DGP के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। pic.twitter.com/crdfyyC4uK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 3, 2026
