हिड़मा को श्रद्घांजलि देने रील्स की बाढ़: तेलंगाना-आंध्रप्रदेश के नक्सल समर्थकों की 'लाल सलाम' वाली रील्स वायरल

सबसे बड़ा नक्सली कमांडर हिड़मा मुठभेड़ में मारा गया
गणेश मिश्रा- बीजापुर। मोस्ट वांडटेड नक्सल कमांडर हिड़मा सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके मारे जाने के चंद घंटे बाद ही तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में हिड़मा को श्रद्धांजलि देने के लिए नक्सल समर्थक और नक्सल संगठन के लोग रील्स बनाकर वायरल करने लगे हैं।
हिड़मा को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए कुछ रील्स हरिभूमि डाट काम को मिले हैं। इन रील्स में हिड़मा के शव और दूसरी तस्वीरों के साथ 'लाल सलाम' लिखकर तेलुगू भाषा में गाना भी लगाया गया है। इन्हीं रीलल्स में सरकार से 'ऑपरेशन कगार' को रोकने की अपील की जा रही है। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में ऐसे ही रील्स काफी वायरल हो रहें हैं।
मोस्ट वांडटेड था हिड़मा
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ और देश को नक्सलमुक्त बनाने के लिए सुरक्षाबलों को जिस नक्सल कमांडर की तलाश थी, वह हिड़मा मंगलवार की सुबह मारा गया है। प्रदेश के सुकमा जिले की सीमा से लगते आंध्रपदेश के अल्लूरी सीतारामराजू ज़िले के मारेडुमिली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने हिड़मा को उसकी पत्नी के साथ मार गिराया। हिड़मा के साथ कुल छह नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं।
हिड़मा की पत्नी राजे समेत 6 शव बरामद
बस्तर आईजी पी. सुंदराज ने बताया कि, छत्तीसगढ़ जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में देश का मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे मारी गयी हैं। इस मुठभेड़ के बाद अब तक छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ सोमवार सुबह से चल रही थी। सुबह से लेकर देर शाम तक गोलियों की आवाज़ गूंजती रही और सुरक्षा बल जंगलों में लगातार सर्चिंग में जुटे रहे।
अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले में हुई मुठभेड़
सुकमा जिले से लगती आंधप्रदेश की सीमा पर सथित अल्लूरी सीतारामराजू ज़िले के मारेडुमिली में पुलिस- माओवादी के बीच यह मुठभेड़ हुई। सूत्रों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश- छत्तीसगढ़- ओडिशा सीमा क्षेत्रों में हाल ही में माओवादियों की गतिविधियों में बढ़ोतरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अभियान तेज किया है।
मारे गए 6 में से चार की पहचान इस प्रकार हुई है-
- Hidma - CC member
- Madagam Raje w/o Hidma - SZCM
- Lakmal - DCM
- Kamlu - PPCM
- Malla - PPCM
- Deve - Guard of Hidma
सबसे युवा सेंट्रल कमेटी मेंबर था हिड़मा
बताया जाता है कि, माड़वी हिडमा (जन्म लगभग 1981) बस्तर संभाग का ही रहने वाला था। अपनी नियुक्ति के समय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सबसे युवा सदस्य था। हिडमा छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुए विभिन्न हमलों और 2013 में दरभा घाटी में हुए नक्सली हमले के लिए ज़िम्मेदार था। उसकी गिरफ्तारी पर 1 करोड़ का ईनाम रखा गया था।
