उत्तर- प्रदेश के तीन फेरीवाले बीजापुर से लापता: धुर नक्सल प्रभावित इलाकों से हुए हैं गायब, नक्सलियों के अपहरण की आशंका

तीन फेरीवाले
X

उत्तर प्रदेश के तीन फेरीवाले बीजापुर से लापता

बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों से उत्तर प्रदेश के तीन फेरीवाले रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। नक्सलियों के अपहरण करने की आशंका जताई जा रही है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से उत्तर प्रदेश के तीन फेरीवाले रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। सभी फेरीवाले उत्तर प्रदेश से गांव- गांव घूमकर कपड़े बेचने के लिए बीजापुर आये हुए थे। तीनों अलग- अलग इलाकों से गायब हुए हैं। जिसके बाद से उनके परिजन परेशान हैं और और उनकी तलाश में दर दर भटक रहे हैं।

लापता तीन लोगों में से दो लोगों को गायब हुए करीब 45 दिन हो गए है जबकि तीसरे व्यक्ति को गायब हुए 15 दिन हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों के अपहरण करने की भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि ये तीनों नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्रों से उस समय गायब हुए हैं जब ये कम्बल और तिरपाल बेचने उस इलाके में गए थे।

नक्सल इलाके से गायब हुए हैं फेरीवाले
बताया जा रहा है कि, उत्तरप्रदेश निवासी अल्ताप और शोएब 45 दिन पहले कम्बल और तिरपाल लेकर बासागुड़ा के पूसबाका इलाके में कम्बल और तिरपाल बेचने गए हुए पर उसके बाद से वापस नहीं लौटे हैं और तीसरा आदमी इमरान भी समान लेकर 15 दिन पहले मद्देड़ क्षेत्र बन्देपारा गया हुआ था और आज तक वापस नही लौटा है।

नक्सलियों के अपहरण करने की आशंका
अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, शायद नक्सलियों ने शंका के आधार पर इन सभी का अपहरण कर लिया है। इसके बाद से उनके साथी और परिजन काफी परेशान है और उनकी तलाश कर रहे हैं दूसरी ओर साथियों और परिजनों ने नक्सलियों से अपील की है कि अगर ये तीनों उनके पास हैं तो वो उन्हें रिहा कर दें क्योंकि वो लोग जीवन यापन के लिए उत्तरप्रदेश से बीजापुर आये थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story