परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन: मुख्य अतिथि ओपी की युवाओं से अपील- आसमान की कोई सीमा नहीं, मेहनत से हर लक्ष्य संभव

मंत्री ओपी चौधरी का फूलों की बड़ी माला से स्वागत
श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को नगर के देवांगन समाज द्वारा आयोजित मां परमेश्वरी महोत्सव में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
महोत्सव में बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का प्रेरक संदेश दिया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, आसमान की कोई सीमा नहीं होती। यदि युवा लक्ष्य तय कर पूरी निष्ठा से परिश्रम करें तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने युवाओं से ज्ञान, अनुशासन व परिश्रम को जीवन का आधार और मूलमंत्र बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, यदि युवा मन से मेहनत करें, लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें तो कोई भी मुकाम असंभव नहीं है।
देवांगन समाज एक मेहनतकश समाज है : चौधरी
श्री चौधरी ने उपस्थित सामाजिकजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, देवांगन समाज एक मेहनतकश समाज है, जिसने आज तक अपनी परंपरा को संरक्षित रखा है। इस समाज ने अपने आपको समय के साथ अपडेट किया है, जिसके चलते आज देवांगन समाज के युवा अपने मुख्य व्यवसाय कपड़ा निर्माण व विक्रय के अलावा विभिन्न निजी और शासकीय क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। इससे युवा अपने समाज के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर रहे हैं। इस समाज के लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
श्री चौधरी ने उपस्थित युवाओं को कैरियर गाइडेंस देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य छोटा न रखें। बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात एक करते हुए वह लक्ष्य हासिल करें, लक्ष्य में केवल शासकीय नौकरी ही नहीं बल्कि व्यवसाय, राजनीति, आईटी सेक्टर, विज्ञान आदि को भी शामिल करें। अपने इस जीवन को ऐसा बनाकर जाएं कि, भविष्य में आपके परिवार, समाज, प्रदेश व देश उसकी मिसाल देते रहें। बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, बुद्धि और विवेक की अधिष्ठात्री देवी हैं और स्वयं वे भी मां सरस्वती के उपासक हैं।
सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने युवाओं से की अपील
उन्होंने उपस्थित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मक सफलता लेकर आए। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि, राज्य सरकार दिल्ली में दो सौ बच्चों को आईएएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं की तैयारी के लिए समुचित खर्च कर रही है, ताकि सामान्य और ग्रामीण पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली छात्र भी आगे बढ़ सकें।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इस सुविधा का पूरा लाभ लें और देश-प्रदेश के लिए सेवा का मार्ग चुनें। युवाओं ने वित्त मंत्री के उदबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और उसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान महोत्सव स्थल पर भक्ति, उत्साह और उमंग का वातावरण देखने को मिला।
देवांगन समाज के काम सराहनीय : विधायक साहू
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक इंद्रकुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि, छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रचा-बसा देवांगन समाज, प्रदेश की उन्नति में बराबर का योगदान देते आया है। कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में हमारा प्रदेश, इसी समाज के बूते आगे बढ़ा है। मां परमेश्वरी के अनुयायी देवांगन समाज की एकता और उनके कार्य सराहनीय हैं। विधायक श्री साहू ने कहा कि, शिक्षा संस्कृति और सभ्यता के बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने समाज के बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
किशोर देवांगन ने वित्तमंत्री का जताया आभार
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाज गौरव किशोर देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि, छत्तीसगढ़ पिछले 2 वर्षों से विकास के पथ पर दौड़ते हुए विश्वसनीय छत्तीसगढ़ का तमगा हासिल कर चुका है, जिसमें वित्त मंत्री श्री चौधरी का बहुत बड़ा योगदान है। पहले एक सफल प्रशासनिक अधिकारी और अब एक सफल राजनेता के रूप में उन्होंने साबित किया है कि, अगर व्यक्ति में कुछ कर गुजरने का जुनून हो, तो साधन-सुविधा का अभाव भी बाधक नहीं बन सकता।
उनके जीवन संघर्ष के बाद उनकी सफलता और प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता के रूप में उनकी सफल पारी आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक का काम कर रही है। आज मां परमेश्वरी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आकर उन्होंने समाज का मान रखा है, इसके लिए पूरे नगर देवांगन समाज की ओर से मैं हृदय से उनका आभार व्यक्त करता हूं।
कार्यक्रम में इनकी रही बड़ी भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में नवापारा नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष बुधराम देवांगन, प्रदीप देवांगन, खेलन देवांगन, सुरेश देवांगन, खेमू देवांगन, महेश देवांगन, भागवत देवांगन, सतीश देवांगन, धनेंद्र देवांगन, रामकुमार देवांगन, जयप्रकाश देवांगन, छन्नू देवांगन, प्रेम देवांगन, उमाशंकर देवांगन, गोपाल देवांगन, अन्नपूर्णा देवांगन, रेखा देवांगन, कुंती देवांगन, ऋतु देवांगन, मालती देवांगन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रतिभाशाली बच्चे हुए सम्मानित
इस गरिमामय कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, योगिता सिन्हा, हर्षा कंसारी, प्रभा बांसवार सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया।
