नवापारा- राजिम में फहरा भगवा ध्वज: विधायक इंद्रकुमार साहू के हाथों हुआ उद्घाटन, नवरात्र पर्व की दी बधाई

विधायक इंद्रकुमार साहू
X

भगवा ध्वज की पूजा करते हुए विधायक साहू और अन्य जनप्रतिनिधि 

नवापारा- राजिम में नवरात्र के प्रथम दिवस के अवसर पर विधायक इंद्रकुमार साहू भगवा ध्वज फहराया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी।

श्याम किशोर शर्मा- नवापारा/ राजिम। छत्तीसगढ़ में शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच नवापारा राजिम में नवरात्र के प्रथम दिवस के अवसर पर पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक में भगवा ध्वज फहराया गया। अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू के हाथों ध्वज फहराकर क्षेत्रवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीण मौजूद रहे।

दरअसल, भगवा ध्वज को भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा के विशेष पहल से नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू और उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने स्थापित किया है। गौरतलब हो कि, पिछले दिनों एक दुर्घटना में नितुल देवांगन का निधन हो गया था। मृतक की स्मृति में भगवा ध्वज का स्थापना किया गया है। जिसका उद्घाटन अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू के हाथों हुआ।


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, विधायक प्रतिनिधि संजय साहू,परदेशीराम साहू, राजकुमार कंसारी,अशोक नागवानी, मायाराम साहू, पाल सिंह चावला, सभापति सचिन सचदेव,सहदेव कंसारी, पूजा कंसारी, पार्षद जीना निषाद,लोमेशश्वरी साहू, महामंत्री सिंटू सौरभ जैन,चेतन साहू,उपाध्यक्ष धीरज साहू, तनु मिश्रा, मुकुंद मेश्राम, मनीष चौधरी, पारसमनी साहू, राजू रजक,अनुज राजपूत, राजेश गिलहरे, लीला निषाद, गौरव समनानी, जनपद सदस्य वर्षा मिश्रा, सेवाराम यादव, दुजराम साहू, धनमति साहू, तनु मिश्रा, उमा कंसारी, पदमनी सोनी,नीता धीवर, किरण सोनी मौजूद रहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story