महानदी किनारे अचानक बदला मौसम: तेज बरसात के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने ली 27 बकरे-बकरियों की जान

27 बकरे- बकरियों की मौत
सोमा शर्मा- नवापारा। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के गोबरा नवापारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारागांव महानदी तट पर मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। अचानक मौसम में बदलाव के बाद तेज बारिश और गिरी गाज से 27 बकरी-बकरों की मौत हो गई, जबकि 7 मवेशी घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घोट गांव के 3 परिवार रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने महानदी तट पर लाए थे। तभी अचानक मौसम खराब होने और बिजली गिरने से उनके दर्जनों मवेशी मौके पर ही ढेर हो गए। पीड़ित परिवार पूरी तरह से पशुपालन पर निर्भर हैं और अब इस घटना ने उनकी आर्थिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित किया है। परिजनों ने शासन-प्रशासन से उचित मुआवज़ा एवं तत्काल सहायता की मांग की है। प्रशासनिक स्तर पर घटना की जानकारी मिलते ही जांच और सहायता की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
नवापारा के कोट गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरी-बकरों की मौत हो गई, जबकि 7 मवेशी घायल हो गए। पीड़ित परिवार पूरी तरह से पशुपालन पर निर्भर है। pic.twitter.com/VCvqptVgPg
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 23, 2025
बिलासपुर में 20 गोवंशों की मौत
बिलासपुर जिले से एक बार फिर तेज रफ़्तार वाहन गोवंशों के लिए काल बन कर दौड़ी। यहां बीते 24 घंटे के भीतर वाहनों ने दो अलग-अलग स्थानों पर कुल 20 गोवंशों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं 10 से ज्यादा गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गए जिसकी तलाश जारी है।
