नवापारा में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: श्री राधाकृष्ण मंदिर में महीनेभर का चल रहा धार्मिक उत्सव

श्री राधाकृष्ण मंदिर में विभिन्न जाति समुदाय के लोग भोजन प्रसादी खाते हुए
श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। श्री राधाकृष्ण मंदिर का वृंदावन कुंज मंगलवार को हिंदू-मुस्लिम एकता की एक बार फिर मिसाल बनी। यहां विभिन्न जाति समुदाय के लोगों को रोज भोजन प्रसादी में आमंत्रण किया जाता है। मंगलवार को मुस्लिम समाज को आमंत्रित किया गया था। समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
श्री राधाकृष्ण मंदिर के सर्वराकार मोहन गोपाल, गिरधारी अग्रवाल ने मंच में मुस्लिम भाइयों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगो ने भी श्री अग्रवाल बंधुओं और मंच में मौजूद ट्रस्टियो का फूल माला पहनाकर स्वागत कर गले मिले। सभी लोग साथ बैठकर एक साथ खाना खाए। इस दृश्य को देखकर शहरवासियों ने खूब प्रशंसा की। वैसे भी पूरे छत्तीसगढ़ में नवापारा-राजिम शहर को समरसता के लिए जाना जाता है और नवापारा में तो हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग आपस में मिलकर रहते हैं।

कई सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे
मुस्लिम समाज के सदर अल्तमश सिद्धिकी, नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मो. शफीक सहित मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। सभी हिंदू भाइयो ने हृदय से स्वागत किया। मंगलवार को भोज कार्यक्रम का यह 9वां दिवस था।
इस अवसर पर गायत्री परिवार, पिंजारा समाज, जायसवाल समाज, बया समाज, कायस्थ समाज सहित शहर के सभी सरकारी संस्थानो के अधिकारी, कर्मचारी, स्टाफ जिसमें स्वास्थ विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, एफसीआई, बैंक, तहसील, पोस्ट आफिस शामिल था। सभी आमंत्रित किए गए थे।
शहर के पत्रकारों का किया गया सम्मान
भोज प्रसादी कार्यक्रम के दौरान शहर के सभी पत्रकारों का सम्मान मंच में मंदिर ट्रस्टी की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों में विशेष रूप से रमेश पहाड़िया, श्यामकिशोर शर्मा, वेदप्रकाश तिवारी, रमेश चौधरी, विनोद जैन, आलोक पहाड़िया, लीलाराम साहू, प्रवीण साहू, बिसेसर हिरवानी, तुकाराम कन्सारी, प्रवीण देवांगन, श्रीकांत साहू शामिल थे जिनका सम्मान किया गया।
डॉक्टरों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में मौजूद शहर के वरिष्ठतम चिकित्सक डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. राजेन्द्र गदिया, डॉ टी एन रमेश, डॉ पुनीत गोस्वामी, डॉ तेजेन्द्र साहू, डॉ. अनुज जैन, डॉ. लाल मेडम, न्यूरो थेरेपी स्पेशलिस्ट डॉ प्रमोद साहू का सम्मान किया गया। खास बात यह रहा कि, गायत्री परिवार के लोग वेद माता गायत्री की तस्वीर लेकर पीले परिधानो में बाजे-गाजे के साथ पहुंचे थे। इनका सम्मान ट्रस्टी मोहनलाल, गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने पुष्पवर्षा कर किया।
