नवा रायपुर में भव्य एयर शो: गोयल ने सांसद बृजमेाहन का जताया आभार, कहा- उनके प्रयासों से ही यह संभव हुआ

पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल और सांसद बृजमोहन अग्रवाल
श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के समापन दिवस पर बुधवार को सेंध लेक के ऊपर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण ऐरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराटूपर टीम ने शानदार करतब दिखाए।
कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति अपना हृदय से आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत के बाद भारतीय वायुसेना के पराक्रम और साहस से भरा यह देशभक्ति व जोश से भरे कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हो पाया।
16 साल बाद हुआ छत्तीसगढ़ में एयर शो
यह अनूठा आयोजन लगभग 16 वर्षो बाद हुआ हैं, जिसका लुत्फ़ महिला, पुरुष, बच्चे सहित हर वर्ग के व्यक्ति ने उठाया। इस कार्यक्रम में सभी ने भारतीय वायु सेना का हजारों फ़ीट की ऊंचाई में जाकर साहस, बहादुरी जोश का जो शानदार स्टंट व करतब देखा वह वाकई ही अद्भुत था।
हमें अपनी वायुसेना पर गर्व : गोयल
श्री गोयल ने कहा कि, हम सभी को अपनी वायु सेना पर गर्व हैं, जो गगन में अपनी पराक्रम से दुश्मनो को सबक सिखाने में सक्षम हैं। उपस्थित हजारों युवा भी इस शानदार करतब से प्रेरणा लेंगे और आगामी दिनों में भारतीय वायु सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा के लिए तैयार होंगे। उन्होंने इस आयोजन के लिए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
