राष्ट्रीय एकता दिवस: खपरी धोबी स्कूल के बच्चों ने एकजुटता का दिया संदेश, ली शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस : खपरी धोबी स्कूल के बच्चों ने एकजुटता का दिया संदेश, ली शपथ
X

बच्चों ने राष्ट्रीय एकता की ली शपथ 

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। यह एकता दिवस लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म पर मनाया गया। इस इस मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं और बच्चों न विद्यालय प्रांगण में एक साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

प्रधान पाठक धनेश रजक ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता का सरल भाषा में अर्थ बता कि, हम सभी भारतीय, चाहे हमारा धर्म भाषा या क्षेत्र कोई भी हो एक बड़ा परिवार है, विविधता में एकता-हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं वाला है। यही विविधता हमारी ताकत है एक साथ रहने से हम मजबूत बनते हैं जैसे एक टीम मिलकर मैच जीती है। बच्चों सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है राष्ट्रीय एकता में जिन्हें हम सभी लौह पुरुष के नाम से जानते हैं।


देश की एकता बनाए रखना हर एक नागरिक का कर्तव्य है
उन्होंने ने कहा कि, देश की आजादी के बाद छोटी-छोटी रियासतों को मिलाकर एक मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शपथ लेने का उद्देश्य यह याद रखना है कि हमारे देश की एकता अखंडता सुरक्षा को बनाए रखने के लिए हमें हमेशा प्रयास रखना चाहिए। देश की एकता को बनाए रखना हर एक नागरिक का कर्तव्य है।

ये लोग रहे मौजूद
वहीं राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण में प्रभारी प्रधान पाठक तारकेश्वर निर्मलकर,थुकेल राम तारम सहायक शिक्षक ,विजय लक्ष्मी रावत सहायक शिक्षक, चंद्रशेखर कश्यप शिक्षक, स्वंय सेवी शिक्षिका गुनिता,यामिनी निर्मलकर व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story