नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, प्रांजु सोमानी ने जीते दो गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज

break record with four medal
X

नेशनल शूटिंग में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली प्रांजु सोमानी

68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की प्रांजु सोमानी ने 4 मेडल जीतकर इतिहास रचा है। 25 साल में पहली बार राज्य को शूटिंग में नेशनल मेडल मिला है।

रायपुर। भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने इतिहास रच दिया है। प्रांजु श्री सोमानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार मेडल अपने नाम किए। यह पहली बार है जब किसी छत्तीसगढ़ी खिलाड़ी ने नेशनल शूटिंग में इतने पदक जीते हैं।

प्रांजु सोमानी का ऐतिहासिक प्रदर्शन
प्रांजु ने 632.5 का प्रभावशाली स्कोर करते हुए चार मेडल जीते। वह छत्तीसगढ़ राज्य की पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पदक दिलाया है। 25 वर्षों से नेशनल स्तर पर शूटिंग में छत्तीसगढ़ को कोई मेडल नहीं मिला था, जिसे प्रांजु ने अपने दम पर खत्म किया।


चार कैटेगरी में जीते मेडल
प्रांजु का प्रदर्शन चार अलग-अलग कैटेगरी में चमका-

  • 10 मीटर एयर राइफल (सिविलियन सीनियर)- गोल्ड मेडल
  • 10 मीटर एयर राइफल (जूनियर कैटेगरी)- गोल्ड मेडल
  • सब-युथ कैटेगरी- सिल्वर मेडल
  • 10 मीटर एयर राइफल (सीनियर कैटेगरी)- ब्रॉन्ज मेडल

इन उपलब्धियों ने प्रांजु को देश की उभरती शूटर्स में प्रमुख स्थान दिला दिया है।

नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया
प्रांजु ने 632.5 का स्कोर कर सिविलियन कैटेगरी में नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है। उनकी यह उपलब्धि अगले कई वर्षों तक छत्तीसगढ़ के शूटिंग इतिहास में मील का पत्थर बनी रहेगी।

कोचिंग और सपोर्ट सिस्टम का बड़ा योगदान
प्रांजु सुभाष स्टेडियम स्थित Topgun shooting academy में प्रशिक्षण लेती हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच गोपाल दुबे को दिया। निरंतर अभ्यास, अनुशासन और मानसिक संतुलन ने भी उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई।

छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण
प्रांजु की उपलब्धि ने न केवल राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, बल्कि राज्य में शूटिंग खेल के प्रति उत्साह भी बढ़ाया है, उनकी सफलता से नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और शूटिंग खेल के लिए नए अवसर खुलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story