फुटबॉलर से छेड़छाड़: विरोध करने पर बदमाश ने की हाथापाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी कुणाल परिहार
X

आरोपी कुणाल परिहार

दुर्ग में खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जाते समय हाथापाई की थी।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जा रही फुटबॉल खिलाड़ी के साथ एक युवक ने जबरदस्ती की। इस दौरान जब खिलाड़ी ने विरोध किया तो हाथापाई करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद अब मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, यह पूरा मामला मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। यहां पर पीड़िता खिलाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई कि, 3 नवंबर को वह फुटबाल प्रैक्टिस के लिए रविशंकर स्टेडियम जा रही थी। इसी बीच चौपाटी के पास एक युवक ने उसका रास्ता रोका और छेड़छाड़ करने लगा। जब खिलाड़ी ने विरोध किया तो आरोपी युवक हाथापाई पर उतर आया।

युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि, आरोपी युवक पिछले एक सालों से उसे परेशान कर रहा है। नंबर ब्लॉक करने के बाद भी अलग- अलग नंबरों से कॉल आता है। यही नहीं वह पीड़िता की सहेलियों को भी फोन करता रहता है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान कुणाल परिहार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जिस महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ हुआ है वह नेशनल फुटबॉल प्लेयर है।

आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
खिलाड़ी के फुटबॉल कोच मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, युवक आए दिन खिलाडियों को परेशान करता रहता था जिसके कारण सभी उससे तंग आ गए थे। ऐसे लड़कों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़िता के पिता ने बताया कि, आरोपी भोपाल का रहने वाला था यहां आकर बच्चों को तंग करने का काम करता था। उसकी हरकत को देखते हुए अब हमने पुलिस को सौंप दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story