‘नरेंद्र मोदी दिल्ली' की चमकी किस्मत: लकी ड्रॉ में निकली बुलेट, जीता पहला पुरस्कार

कमालुद्दीन अंसारी - कोरिया। स्थानीय पार्षद राजेश सोनी ने इस ड्रॉ में भाग लेने के लिए तीन कूपन खरीदे थे। इनमें एक पर लिखा था नरेंद्र मोदी दिल्ली, दूसरे पर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश, और तीसरे पर उन्होंने अपने पिता का नाम अंकित करवाया था। जब परिणाम घोषित हुए और पहले पुरस्कार के विजेता के रूप में ‘नरेंद्र मोदी दिल्ली’ का नाम पुकारा गया, तो पूरा पंडाल हंसी और तालियों से गूंज उठा।
‘नरेंद्र मोदी दिल्ली' की चमकी किस्मत : लकी ड्रॉ में निकली बुलेट, जीता पहला पुरस्कार pic.twitter.com/f7eE7tAt7O
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 7, 2025
लोगों ने इस संयोग को “दुर्गा मां का अनोखा वरदान” बताते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “अब तो मोदी जी का नाम ही किस्मत बदल देता है।” कई दर्शकों ने इस पल को मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

आयोजन समिति ने स्पष्ट किया कि पूरा ड्रॉ पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ। वहीं सोशल मीडिया पर यह खबर अब हास्य और रोचकता का विषय बन गई है। लोग मीम्स और मज़ेदार कमेंट्स के ज़रिए इस संयोग को खूब शेयर कर रहे हैं।
