नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम: जंगल से तीन नग आईईडी बरामद, जवानों ने विस्फोट कर कैसे किया डिफ्यूज, देखिए VIDEO...

जवानों ने तीन नग आईईडी को किया डिफ्यूज
इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के तोयामेटा- पड़बेदा जंगल से तीन नग आईईडी बरामद हुआ है। जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने सुरक्षित नष्ट कर दिया है। जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में आईईडी को लगा रखा था। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड नारायणपुर और आईटीबीपी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।
पूरा मामला नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने गश्त पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए मादिन नदी किनारे के पगडंडी मार्ग पर आईईडी लगाए थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त कार्रवाई के लिए रवाना हुई।
नारायणपुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने जंगल से बरामद तीन नग आईईडी को नष्ट कर दिया। नक्सलियों ने जवानों को क्षति पहुँचाने के इरादे से आईईडी लगाये थे. @NarayanpurDist #Chhattisgarh #IEDBlast #securityforces #Naxalites pic.twitter.com/6LXKrZpRUG
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 4, 2025
सुरक्षित नष्ट किया गया
टीम ने जंगल क्षेत्र में प्रवेश करने के पूर्व सुरक्षा घेरा और फायर कवरेज सुनिश्चित किया। तलाशी के दौरान नदी किनारे पगडंडी मार्ग पर 3 नग सोर्स आईईडी (प्रत्येक लगभग 3 किलो वजनी कुकर बम) बरामद हुए। बीडीएस टीम ने तकनीकी प्रक्रिया और सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ मौके पर ही सभी आईईडी को डिफ्यूज किया।


