नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने डाले हथियार: एसपी के सामने किया समर्पण, कुल 37 लाख का था ईनाम, अबूझमाड़ के बीहड़ों में थे सक्रिय

नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने डाले हथियार
X

नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने डाले हथियार

नारायणपुर में कुल 37 लाख के 11 ईनामी नक्सलियों ने एसपी के समक्ष समर्पण किया है। ये सभी अबूझमाड़ के बीहड़ों में सक्रिय थे।

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें तीन ASM और दो DCM मेंबर शामिल है, जिन पर कुल 37 लाख का ईनाम रखा गया था। सभी नक्सलियों ने नारायणपुर SP रॉबिनसन गुड़िया के सामने आत्मसमर्पण किया है। सभी समर्पित नक्सली अबूझमाड़ के बीहड़ों में सक्रिय थे।

34 ईनामी नक्सलियों ने डाले थे हथियार
वहीं मंगलवार को बीजापुर एसपी कार्यालय में 84 लाख के कुल 34 ईनामी नक्सलियों ने समर्पण कर दिया है। नक्सलियों ने एसपी बीजापुर और DIG CRPF के समक्ष हथियार डाले थे।

15 नक्सलियों की हुई थी गिरफ़्तारी
वहीं तेलंगाना स्टेट कमेटी का सबसे बड़ा नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ़ चोक्का राव को मंचिराल से गिरफ्तार करने की खबर सामने आई थी। बताया गया था कि, दामोदर के साथ कुल 15 नक्सलियों को मंचिराल एक मकान से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार नक्सलियों में 9 महिला और 7 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सभी नक्सलियों को हैदराबाद DGP कार्यालय ले जाने की बात कही जा रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story