पोस्टमार्टम नहीं करेंगे नारायणपुर के डॉक्टर: नक्सल प्रोत्साहन भत्ता 9 महीने से नहीं मिला, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

जिला अस्पताल के डॉक्टर
X

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बंद किया पोस्टमार्टम

नारायणपुर जिला अस्पताल में नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन राशि की भुगतान नहीं होने पर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नक्सल पोस्टमार्टम को रोक दिया है।

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में क्सल क्षेत्र प्रोत्साहन राशि ( CRMC )का 9 माह भुगतान नहीं हुआ है। जिससे नाराज डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्य 2 से 3 घंटे के लिए रोक दिया है। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने यह विरोध प्रदर्शन करते हुए लंबित राशि की जल्द भुगतान करने की मांग की है।

स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट कहा कि, वे लगातार सबसे कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, चाहे वह बम धमकी वाले क्षेत्रों में ग्राउंड-लेवल ट्रायजिंग हो। नक्सल घटनाओं के बाद पोस्टमार्टम करना हो या सड़कविहीन दूरस्थ इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना। इसके बावजूद, उन्हें पिछले 9 माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।

सरकार को घेरा
डॉक्टरों और स्टाफ ने भुगतान में हो रही देरी को लेकर सरकार को जमकर घेरा है। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि, समीपवर्ती कोंडागांव जिले में मार्च 2025 तक की CRMC राशि का भुगतान हो चुका है, लेकिन नारायणपुर जैसे सबसे संवेदनशील जिले को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इससे कर्मियों का मनोबल टूट रहा है।

विरोध तेज करने की दी चेतावनी
गौरतलब है कि, इस मुद्दे पर स्वास्थ्यकर्मी पहले भी कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। 7 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल नारायणपुर के निरीक्षण दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को भी आवेदन सौंपा गया था। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि, यदि जल्द ही लंबित राशि का भुगतान नहीं किया गया तो विरोध और तेज़ किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story