नारायणपुर में अब न सीमा न थाना क्षेत्र: SP रोबिनसन ने लागू किया 'बॉर्डरलेस पुलिसिंग' मॉडल, कहीं भी शिकायत दर्ज करा सकेंगे पीड़ित

SP Robinson Guria
X

नारायणपुर SP कार्यालय

नारायणपुर में SP रोबिनसन गुड़िया ने बॉर्डरलेस पुलिसिंग लागू की है, जिसमें पीड़ित कहीं भी शिकायत दर्ज करा सकता है। गश्त, चेकिंग और निगरानी भी पहले से सख्त।

इमरान खान - नारायणपुर। कभी नक्सल हिंसा और अपराधों से चर्चित रहने वाला नारायणपुर जिला अब पुलिसिंग के एक नए और प्रभावी मॉडल की मिसाल बन रहा है। SP रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में लागू की गई बॉर्डरलेस पुलिसिंग ने पीड़ितों के लिए न्याय को सरल, तेज़ और सुलभ बना दिया है। अब किसी फरियादी को यह नहीं सुनना पड़ेगा कि यह मामला दूसरे थाना क्षेत्र का है।

अब नहीं रही थाना सीमा- हर जगह, हर समय दर्ज होगी शिकायत
SP रोबिनसन गुड़िया ने साफ निर्देश दिए हैं कि पीड़ित चाहे किसी भी इलाके में हो, वह किसी भी थाना, किसी भी पुलिस कैंप या यहां तक कि फोन पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। थाना सीमा की बाध्यता खत्म करते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि पीड़ित की सुनवाई हर हाल में होगी। यह बदलाव विशेष रूप से उस जिले के लिए बड़ा कदम है जो वर्षों तक नक्सल गतिविधियों और सुरक्षा चुनौतियों का केंद्र रहा है। इस फैसले ने पुलिस की पहुंच, संवेदनशीलता और जवाबदेही दोनों को मजबूत किया है।


अपराधियों में कानून का खौफ- लंबित मामलों पर सख्त कार्रवाई
क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि:

  • सभी लंबित मामलों की विवेचना तय समय में पूरी हो
  • गुंडा-बदमाशों की सूची लगातार अपडेट रहे
  • पुलिस विजिबिलिटी हर क्षेत्र में बढ़ाई जाए
  • SP का कहना है कि, अपराधियों के दिल-दिमाग में कानून का प्रभाव दिखना चाहिए, यही पुलिसिंग की असली परीक्षा है।

इन सख्त निर्देशों के बाद अपराधियों में खौफ और आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

नक्सलियों की सप्लाई चेन पर सीधा वार
नारायणपुर पुलिस लगातार शाम से रात तक गश्त बढ़ा रही है। मुख्य मार्गों पर एमसीपी चेकिंग सख्ती से की जा रही है, ताकि नक्सलियों और अपराधियों की किसी भी तरह की सप्लाई चेन को तोड़ा जा सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो। सीसीटीवी निगरानी, हाईवे पेट्रोलिंग और फोर्स की तैनाती ने जिले में सुरक्षा की एक नई परत जोड़ दी है।


पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ी, जनता में भरोसा मजबूत
बॉर्डरलेस पुलिसिंग का असर अब जमीन पर नजर आने लगा है। बाजारों, सड़कों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी ने अपराधियों में डर और जनता में भरोसा दोनों बढ़ाया है। SP ने यह भी निर्देश दिया है कि पुलिस अधिकारी और जवान साफ-सुथरी वर्दी, अनुशासन और पेशेवर व्यवहार के साथ ड्यूटी करें, ताकि जनता का विश्वास और मजबूत हो सके।

भरोसे की पुलिसिंग का नया मॉडल- पीड़ित अब अकेला नहीं
नारायणपुर पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराध रोकना ही नहीं, बल्कि न्याय दिलाना भी है। बॉर्डरलेस पुलिसिंग की शुरुआत ने यह संदेश दिया है कि अब पीड़ित को भटकने की जरूरत नहीं थाने की सीमा उसकी राह में बाधा नहीं बनेगी। इस मॉडल ने जिले में पीड़ित-केंद्रित न्याय प्रणाली और भरोसे की पुलिसिंग की मजबूत नींव रख दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story