करंट लगने से युवक की मौत: लक्ष्मी पूजा की शाम रंग-बिरंगी लाइटों की लेने गया था तस्वीर, आ गया चपेट में

करंट लगने से युवक की मौत
X

मृत युवक गेविश देवांगन

नगरी में दिवाली के दिन एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।

कुलदीप साहू- नगरी। छत्तीसगढ़ की नगरी से दिवाली के पर्व पर लक्ष्मी पूजा की शाम की एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां गांव के 20 वर्षीय गेविश देवांगन, पिता मिलाप देवांगन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह पूरा मामला विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत सेमरा का है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली पर्व के अवसर पर गेविश देवांगन ने अपने घर को झालर और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया था। शाम के समय वे अपने घर की सजावट का फोटो लेने के उद्देश्य से पंचायत भवन के पास अपने ट्रैक्टर के ऊपर चढ़े हुए थे। इसी दौरान पंचायत भवन की दीवार पर रेलिंग लाईट लगा हुआ है। जिसमें लगे रेलिंग में विद्युत करंट प्रवाहित था, जो अनजाने में संपर्क में आ गया। करंट लगते ही गेविश मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

कुछ ही दिन पहले ही मनाया था अपना जन्मदिन
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, गेविश देवांगन कुछ ही दिन पहले अपना जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया था। उसके असमय निधन की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और घर-घर मातम का माहौल छा गया।


गांव ने एक होनहार और सक्रिय युवक को खो दिया
गांव के ग्रामीण पप्पू देवांगन ने बताया कि, गेविश स्वभाव से मिलनसार और हंसमुख था। वे समाजसेवी कार्यों में सदैव अग्रणी रहता था और युवाओं में उसकी विशेष पहचान थी। उसके जाने से गांव ने एक होनहार और सक्रिय युवक को खो दिया है।

यह एक बेहद दुखद घटना है- सरपंच कविता
इस घटना के संबंध में ग्राम पंचायत की सरपंच कविता देवांगन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, यह एक बेहद दुखद घटना है। यदि पंचायत को दीवार में करंट प्रवाह की जानकारी होती तो निश्चित रूप से सुधार कार्य कराकर यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

दिवाली की खुशियां मातम में बदली
गेविश देवांगन के निधन से पूरे सेमरा गांव सहित नगरी क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story