SIR प्रक्रिया के लिए टीम गठित: नगरी में कांग्रेस की रणनीति तय, कई प्रभारियों की नियुक्ति

नगरी में कांग्रेस की रणनीति तय, कई प्रभारियों की नियुक्ति
X

नगरी में SIR प्रक्रिया हेतु कांग्रेस बैठक

नगरी में SIR प्रक्रिया को व्यवस्थित करने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें विभिन्न स्तरों के प्रभारियों की नियुक्ति हुई।

जितेन्द्र मंडावी - नगरी। सिहावा विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आज साहू सदन, नगरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधानसभा संगठन प्रभारी बीरेश ठाकुर के निर्देश पर तथा क्षेत्रीय विधायक अम्बिका मरकाम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

SIR प्रक्रिया पर तकनीकी दिशा-निर्देश
बैठक में संगठन प्रमुख बीरेश ठाकुर ने SIR प्रक्रिया के तकनीकी पहलुओं, आवश्यक कार्यप्रणाली और सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा 'विशेष गहन पुनरीक्षण आमजन के अधिकारों से जुड़ा संवेदनशील कार्य है, इसलिए हर कार्यकर्ता को सजगता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।'


विधानसभा, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर प्रभारी नियुक्त
बैठक में सर्वसम्मति से विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई, ताकि किसी भी नागरिक को SIR से संबंधित कार्यों में कठिनाई न हो।

  • विधानसभा प्रभारी- भानेंद्र सिंह ठाकुर, कमलेश मिश्रा, प्रमोद कुंजाम
  • नगरी ब्लॉक प्रभारी- सजल नाग, मीना बंजारे, नितिन पिंकी यदु, अभिषेक बंजारे, मुनेन्द्र कुमार
  • बेलरगांव प्रभारी- राजू सोम, मनोज साक्षी, अय्यूब खान, उमेश देव, दुर्गेश कश्यप, अख्तर खान
  • कुकरेल प्रभारी- करण चंद्राकर, रोहित मानिकपुरी, कमल नारायण, नीरज साहू
  • मगरलोड प्रभारी- नारद साहू, बिसहत साहू, बालगोविंद साहू, उमेन्द्र सिन्हा, फुल सिंह सिन्हा
  • मास्टर ट्रेनर- सिहावा विधानसभा, पेमन स्वर्णबेर

बीरेश ठाकुर ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए हर पाँचवें दिन बैठक कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में सिहावा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अशोक सोम, कैलाश प्रजापति, भूषण साहू, डीहु साहू, अखिलेश दुबे, भूपेंद्र ठाकुर, गजेंद्र दीवान, मयंक ध्रुव, गोकुल नेताम, संतोष कुंजाम, दूलेश्वर मरकाम, राजू कावड़े, कौशल नेताम आदि शामिल रहे।


महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी
महिला कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति बैठक की विशेष बात रही, उपस्थित महिलाओं में मिक्की गुप्ता, तामेश्वरी साहू, अनुसुईया साहू, टुकेश्वरी साहू, पुष्पा देवी सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहीं।

कार्यकर्ताओं का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रभारियों ने SIR प्रक्रिया के कार्यों को इमानदारी, सतर्कता और सक्रियता के साथ पूर्ण करने का संकल्प व्यक्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story