रिसगांव में सास-बहू सम्मेलन और स्वास्थ्य शिविर: जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा बोले- महिला स्वस्थ तो परिवार सेहतमंद

रिसगांव में सास-बहू सम्मेलन और स्वास्थ्य शिविर
X

शिविर में उपस्थित ग्रामीणजन

नगरी में सास-बहू सम्मेलन और स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक बातों को बताया गया और जागरूक रहने की अपील की गई।

गोपी कश्यप- नगरी। नगरी के ग्राम रिसगांव में 'स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार' विषय पर आधारित सास-बहू सम्मेलन और स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और महिलाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठाया।

मुख्य अतिथि अरुण सार्वा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, नारी ही परिवार और समाज की धुरी है। यदि महिला स्वस्थ रहेगी, तो पूरा परिवार स्वस्थ और खुशहाल रहेगा। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को समाज के उत्थान के लिए आवश्यक बताया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर बल
हृदय साहू, राजेश नाथ गोसाई और दिनेश्वरी नेताम ने भी अपने विचार साझा करते हुए महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि, पारिवारिक समरसता तभी संभव है, जब महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए सामूहिक प्रयास हों।


विशेष रूप से ये उपस्थित रहे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा रहे। उनके साथ मंच पर जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सभापति राजेश नाथ गोसाई और पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें रिसगांव के सरपंच चंद्रकुमार अग्रवानी, करही के सरपंच बीरबल पदमाकर और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश साहू, सतीश साहू, पवन साहू, खेमेन्द्र साहू, पंचम कश्यप, ईश्वरी नेताम, लव साहू और श्रवण यादव प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।

ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य
स्वास्थ्य शिविर का संचालन जिला चिकित्सा अधिकारी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और प्राथमिक दवाओं का वितरण किया गया। सैकड़ों ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, इस स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुईं और लाभान्वित हुईं। अंत में आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सास-बहू के बीच संवाद व सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story