पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि हाईस्कूल में बैठक: आयोजन को सफल बनाने छह समितियों का गठन, एलुमनी मीट की तैयारियाँ तेज

पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि हाईस्कूल में बैठक
X

आयोजन में ये लोग हुए शामिल

नगरी के पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि हाईस्कूल में एलुमिनाई मीट 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं। 18 जनवरी को आयोजन होगा।

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि हाईस्कूल नगरी में आगामी एलुमिनाई मीट 2026 को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में रविवार 4 जनवरी 2026 को शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमल डागा की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 1970 से 2010 बैच तक के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के मिलन समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, एलुमिनाई मीट का आयोजन 18 जनवरी 2026, रविवार को श्रृंगी ऋषि हाईस्कूल नगरी परिसर में किया जाएगा। इस आयोजन में हजारों की संख्या में भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। यह भी तय किया गया कि, कार्यक्रम से संबंधित सभी सूचनाएं केवल पंजीकृत सदस्यों को ही पंजीयन कार्ड अथवा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।


आयोजन में ये हुए शामिल
आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया। पंजीयन समिति की जिम्मेदारी विक्की खनूजा, पेमन स्वर्णबेर, ललित शर्मा, विनय नाग, आनंद देवांगन और गोपी कश्यप को सौंपी गई है। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था एवं समन्वय के लिए आयोजन समिति का गठन अध्यक्ष कमल डागा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें नागेन्द्र शुक्ला, विमल मिश्रा, डोमार सिंह ध्रुव, रिखब सोनी, विकास बोहरा, अशोक संचेती, जियाउद्दीन रिज़वी, बलजीत छाबड़ा, भानेन्द्र सिंह ठाकुर, आर.के. प्रजापति और अजय नाहटा को शामिल किया गया।

कार्यक्रम को रंगारंग बनाने में इनका रहा योगदान
अतिथियों और प्रतिभागियों के सम्मानपूर्वक स्वागत के लिए स्वागत समिति बनाई गई है, जिसमें पेमन स्वर्णबेर, प्रतीक छाजेड़, विक्की खनूजा, चेलेश्वरी साहू, प्रभा साहू, ममता खालसा, ललित शर्मा, विनय नाग और वसंत हिरवानी को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति गठित की गई, जिसमें वसंत हिरवानी, अजय छाजेड़, विमल मिश्रा, गोपी कश्यप और विनय नाग शामिल हैं। वहीं भोजन व्यवस्था समिति में अंकित संचेती, सचिन भंसाली, दीनदयाल यादव, अनवर रजा, नीलम ढेलड़िया और दीपक शर्मा को दायित्व सौंपा गया है। बाहर से आने वाले भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था के लिए आवास व्यवस्था समिति बनाई गई, जिसमें तुलसी साहू, देवेंद्र भारती, सुरेश संचेती, माखन सिन्हा, रूपेश छाजेड़, दीपक शर्मा, जसपाल खनूजा और यतीन्द्र साहू शामिल हैं।


सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई बैठक
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कमल डागा ने कहा कि, एलुमिनाई मीट को अभूतपूर्व और यादगार बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि भूतपूर्व छात्र-छात्राएं अपने स्कूली जीवन की मीठी यादों को पुराने सहपाठियों के साथ फिर से जी सकें। उन्होंने सभी समितियों से आपसी समन्वय, जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story