नगर व्यवस्था समिति नगरी में बड़ा बदलाव: युवा नेता दीपेश निषाद को मिला महासचिव का दायित्व, संभालेंगे पारंपरिक आयोजनों की कमान

Deepesh Nishad appointed as Secretary General
X

नगर व्यवस्था समिति नगरी की बैठक में महासचिव नियुक्ति

नगर व्यवस्था समिति नगरी ने सर्वसम्मति से दीपेश निषाद को नया महासचिव नियुक्त किया, पूर्व महासचिव प्रदीप जैन ने पारिवारिक कारणों से दिया इस्तीफा।

गोपी कश्यप - नगरी। नगरी में नगर व्यवस्था समिति की आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव किए गए। समिति ने युवा व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता दीपेश निषाद को नया महासचिव नियुक्त किया है। यह निर्णय तत्कालीन महासचिव प्रदीप जैन द्वारा त्यागपत्र दिए जाने के बाद लिया गया।

सर्वसम्मति से हुआ महासचिव का चयन
समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने रिक्त हुए पद के लिए सर्वसम्मति से दीपेश निषाद के नाम का समर्थन किया। नगर व्यवस्था समिति नगरी वर्षों से नगर के कृषि, देव कार्यों, परंपरागत आयोजनों और सांस्कृतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है।

समिति का इतिहास और दायित्व

समिति का गठन हर तीन वर्ष में मां दंतेश्वरी प्रांगण में नगरवासियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया जाता है। मड़ाई मेला सहित अनेक पारंपरिक कार्यक्रमों का सफल संचालन समिति द्वारा किया जाता रहा है।

पूर्व महासचिव प्रदीप जैन का त्यागपत्र
पिछले महासचिव प्रदीप जैन ने पारिवारिक कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया, हालांकि वे कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समिति से जुड़े रहेंगे। सदस्यों ने उनके योगदान की सराहना भी की।

दीपेश निषाद- एक सक्रिय सामाजिक व्यक्तित्व
नव नियुक्त महासचिव दीपेश निषाद वर्तमान में कई सामाजिक पदों पर कार्यरत हैं-

  • उपाध्यक्ष, निषाद समाज नगरी
  • सचिव, प्रेस क्लब सिहावा नगरी
  • युवा अध्यक्ष, धमतरी निषाद समाज

समिति सदस्यों ने विश्वास जताया कि उनकी नियुक्ति से युवा पीढ़ी को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने में मजबूती मिलेगी।

सह सचिव नोहर साहू के योगदान की सराहना
सह सचिव नोहर साहू, जो नगर के हर कार्य में सक्रिय रहते हैं, के कार्यों की भी बैठक में प्रशंसा हुई। उन्हें भी समिति की ओर से शुभकामनाएँ दी गईं।

गणमान्य नागरिकों ने दी शुभकामनाएँ
अध्यक्ष नंद यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत सिंह छाबड़ा, रतन साहू, पंडित ठाकुर्धार शर्मा, देवी चंद्र डेलरिया, उत्तम गौर, गोपी कश्यप, शैलेंद्र लहरिया, पवन किरण, हृदय नाग सहित नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने दीपेश निषाद को बधाई दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story