मुस्लिम समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा: ईद मिलादुन्नबी पर एकता, भाईचारा और सद्भाव का दिया संदेश

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एकत्रित हुए लोग
X

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एकत्रित हुए लोग

नगरी पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

गोपी कश्यप - नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को नगर पंचायत में मुस्लिम समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। धार्मिक झंडों, नारों और आकर्षक सजावट से पूरा नगर गूंज उठा और वातावरण श्रद्धा व उत्साह से भर गया।

जुलूस जब नगर पंचायत कार्यालय के सामने पहुंचा तो नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, सभापति शंकर देव, अश्विनी निषाद, पार्षद देवचरण ध्रुव, अंबिका ध्रुव और चेलेश्वरी साहू ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। फूलों की बौछार से पूरा माहौल खुशनुमा और धार्मिक रंग में रंग गया।

एकता, प्रेम और सद्भाव का अद्भुत उदाहरण
इस अवसर पर नगर के विभिन्न धर्मों के लोगों ने भी शामिल होकर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया। नगर में निकली इस शोभायात्रा ने एकता, प्रेम और सद्भाव का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे देखने बड़ी संख्या में नगरवासी सड़कों पर उमड़ पड़े।


ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की तारीख में हुआ था बदलाव
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया था। पहले यह अवकाश 6 सितंबर को घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर 5 सितंबर कर दिया गया था। इसको लेकर बाकायदा आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया था।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ईद-ए-मिलाद के लिए 6 सितंबर को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा। हालांकि, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के लिए पहले से घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत जारी रहेगा।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने सीएम को लिखा था पत्र
उर्दू कैलेंडर की तारीख के मुताबिक 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी है। ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story