सेवा पखवाड़ा रक्तदान शिविर: भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने दिया अपना योगदान, पेश की मानवता की मिसाल

सेवा पखवाड़ा रक्तदान शिविर
X

भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ता

नगरी के सिहावा में भाजपा मंडल नगरी द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

गोपी कश्यप- नगरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सिहावा में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के तत्वावधान में पर्यटन भवन सिहावा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के समर्पित रक्त वीरों ने रक्तदान कर समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश की।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला पंचायत सभापति अजय ध्रुव, सिहावा विधानसभा संयोजक नागेन्द्र शुक्ला, भाजपा नगरी मंडल अध्यक्ष एवं नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा और भाजपा बेलरगांव मंडल अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुर की उपस्थिति में हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा
भाजपा नेताओं ने कहा कि, रक्तदान महादान है और यह सेवा का सर्वोच्च कार्य है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचा सकता है। सेवा पखवाड़ा के दौरान ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता और मानवता का संदेश देने का काम करते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के माध्यम से देशभर में रक्तदान, स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर और सेवा से जुड़ी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

इस अनूठी मिसाल ने मानवता का दिया उज्ज्वल संदेश
सिहावा में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उपस्थित अतिथियों ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगी। सेवा, समर्पण और त्याग की इस अनूठी मिसाल ने मानवता का उज्ज्वल संदेश दिया है। भाजपा मंडल नगरी का यह आयोजन आने वाले समय में भी सामाजिक सरोकारों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा।

ये रहे उपस्थित
इस दौरान भाजपा जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विकल गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, बेलर मंडल महामंत्री दीपक साहू, महेंद्र नेताम, सिरसिदा सरपंच नरसिंह मरकाम, भाजपा नेता बबलू गुप्ता, बल्लू सेन, खेमन साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story