भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस का जन्मदिवस: मरीजों को बांटे फल, कहा - जनसेवा ही सबसे बड़ा उपहार

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस का जन्मदिवस
X

बुजुर्ग महिला मरीज को फल बाटते हुए

धमतरी जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने अपन जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत समजसेवा को समर्पित किया।

गोपी कश्यप- नगरी। भारतीय जनता पार्टी धमतरी के यशस्वी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने अपने जन्मदिवस को इस बार भव्य समारोहों से दूर रहकर समाजसेवा को समर्पित किया। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सांकरा पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की।

ग्राम सांकरा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और नारों के साथ प्रकाश बैस का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत उपरांत वे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने एक-एक मरीज से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आत्मीय भाव से फल वितरित किए। उनके इस सेवा कार्य ने उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रेरणा का संदेश दिया कि, जनसेवा ही भारतीय जनता पार्टी का वास्तविक संस्कार है।

गरीबों, मरीजों और असहायों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सबसे बड़ा उपहार- श्री बैस
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रकाश बैस को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण सेवा, सादगी और सौहार्द्र से परिपूर्ण रहा। श्री बैस ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता 'सेवा ही संगठन' के मंत्र को जीवन में अपनाता है। जन्मदिन जैसे निजी अवसरों को भी समाजहित के कार्यों में बदलना हमारी पार्टी की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि गरीबों, मरीजों और असहायों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है।


व्यक्तिगत खुशियों से ऊपर उठकर जनसेवा
इस सेवा कार्य से न केवल समाज में सकारात्मक संदेश गया, बल्कि कार्यकर्ताओं को भी यह प्रेरणा मिली कि व्यक्तिगत खुशियों से ऊपर उठकर जब जनसेवा की भावना जुड़ती है, तभी सच्चे अर्थों में राजनीति 'जनकल्याण' का माध्यम बनती है।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविशंकर दुबे, कमल डागा, हृदय साहू, प्रेमलता नागवंशी, राजेशनाथ गोसाई, रूपेंद्र साहू, दीपक साहू, गिरवर भंडारी, महेश साहू, सती मरकाम, जनमेजय साहू, हेमलता साहू, नागेंद्र बोरझा, रमेश साहू, पवन साहू, साधुराम साहू, अमेश नेताम, बिशाल ध्रुव, सकून साहू, चित्रांश नागवंशी सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story