सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन: जिला पंचायत अध्यक्ष सार्वा ने रखी नींव, बोले- 'अब गांव को मिला अपना साझा मंच

भूमिपूजन करते हुए
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के ग्राम गट्टासिल्ली में लंबे समय से प्रतीक्षित सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य आखिरकार शुरू हो गया। इस महत्वपूर्ण भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा के मुख्य आतिथ्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्रामवासियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरुण सार्वा ने कहा कि “यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि ग्राम की एकता और प्रगति का प्रतीक होगा। इसमें गांव के हर वर्ग, हर समाज को समान अवसर मिलेगा। चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हों, विवाह समारोह, ग्राम सभाएं या प्रशिक्षण कार्यक्रम।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दी बधाई
यह भवन सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय की मंशा है कि, ग्रामीण अंचलों में हर गांव में ऐसे सामुदायिक स्थल बनें जहाँ लोग अपने सुख-दुख साझा कर सकें और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करें। जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि, ग्राम गट्टासिल्ली की यह पहल पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इसका लाभ उठा सकें।

भवन के बनने से गांव को मिलेगी विकास की नई दिशा
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच रामकुमार सामरथ ने की। उन्होंने भवन निर्माण की स्वीकृति और राशि उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, अब तक हमारे गांव में कोई ऐसा मंच नहीं था जहाँ सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें। इस भवन के बनने से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी और ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव, जनपद सदस्य प्रेमसिंह सलाम, भाजपा कुकरेल मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम, सरपंच सराईटोला ह्रदय नेताम, सरपंच खैरभरी अरुण कोर्राम, सरपंच गोविंदपुर उमेश्वरी नेताम, वरिष्ठ नागरिक शिवप्रसाद नेताम, सोनकुंवर नेताम, ग्राम पटेल पुष्पराज पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की हुई शुरुआत
पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में अपार उत्साह देखने को मिला। भूमिपूजन के पश्चात नारियल फोड़कर विधिवत निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों ने सामुदायिक भवन के शीघ्र पूर्ण होने की कामना करते हुए ग्राम गट्टासिल्ली के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
