पीएम श्री विद्यालय में सायकल वितरण: प्रकाश बैस बोले- सरकार की योजनाएं अंतिम छोर तक पहुँच रही हैं

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस
गोपी कश्यप- नगरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा संचालित महती ‘सरस्वती सायकल योजना’ के अंतर्गत आज नगर पंचायत नगरी क्षेत्र के पीएम श्री श्रृंगी ऋषि उत्तर माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के चेहरे पर उत्साह और उमंग स्पष्ट दिखाई दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी अध्यक्ष श्री प्रकाश बैस ने कहा कि “छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएँ अब अंतिम छोर तक पहुँच रही हैं। छात्राओं को सायकल वितरण न सिर्फ शिक्षा की राह को सरल बनाएगा बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा।” उन्होंने छात्र-छात्राओं से लगन और मेहनत से पढ़ाई करने की अपील की।

सुदूर अंचलों की बच्चियों के लिए यह योजना वरदान
विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया और योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, सुदूर अंचलों से पढ़ाई करने आने वाली बालिकाओं के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। सायकल मिलने से छात्राओं की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रहेगी तथा उनके अभिभावकों का बोझ भी कम होगा। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरकार और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें विद्यालय आने-जाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह योजना ग्रामीण शिक्षा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता : बैस
अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी है। आज जो योजनाएँ धरातल पर नजर आ रही हैं, वे आने वाले समय में प्रदेश की दिशा और दशा बदल देंगी। नगरी क्षेत्र में हुए इस कार्यक्रम ने छात्राओं के बीच नई ऊर्जा का संचार किया और उपस्थित जनसमूह ने इसे सरकार की जनहितैषी सोच का प्रतीक बताया।
इनकी भी रही मौजूदगी
इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, जनपद पंचायत नगरी उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कमल डागा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, भानेंद्र ठाकुर, खेमेंद्र साहू, राजा पवार, अश्वनी निषाद, शंकरदेव, चेलेश्वरी साहू, डाकेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव, अल्का साव, मिक्की गुप्ता, जयंती साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
