पंचायत अध्यक्ष सार्वा ने किया उद्यान का भूमिपूजन: बोले- इससे हर विद्यालय होगा हरित, स्वच्छ और प्रेरणादायी

पंचायत अध्यक्ष सार्वा ने किया उद्यान का भूमिपूजन : बोले- इससे हर विद्यालय होगा हरित, स्वच्छ और प्रेरणादायी
X

पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन 

नगरी ब्लॉक के ग्राम फरसिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फरसिया में पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी ब्लॉक के ग्राम फरसिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फरसिया में पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने विद्यालय परिसर में हरियाली लाने और स्वच्छ पर्यावरण के लिए किए जा रहे इस कदम की सराहना की।

इस अवसर पर श्री सार्वा ने कहा कि, विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं होता, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के संस्कार और संवेदनाओं का निर्माण स्थल होता है। जब बच्चे हरे-भरे और स्वच्छ वातावरण में पढ़ते हैं, तो उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना स्वतः विकसित होती है। उन्होंने आगे कहा कि जिले के प्रत्येक विद्यालय को सुंदर, स्वच्छ और प्रेरणादायी वातावरण देने के लिए जिला पंचायत द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। फरसिया विद्यालय में बनने वाला यह उद्यान न केवल बच्चों को प्राकृतिक छांव और स्वच्छ वायु देगा। बल्कि, उन्हें पौधों की देखरेख और पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा भी देगा।

ये गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
इस अवसर पर जनपद सदस्य शशि ध्रुव, ग्राम पंचायत फरसिया के सरपंच केशव टेकाम, उपसरपंच त्रिलोक साहू, पूर्व शाला समिति अध्यक्ष शिवदयाल साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष चन्द्रिका साहू, ग्राम समिति अध्यक्ष सुभाष कश्यप तथा विद्यालय के प्राचार्य नीरज सोन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख नागरिकों में प्रदीप सोन, कृष्ण कुमार साहू, भारत ध्रुव, सुदर्शन चनाप, भुनेश्वर, सुलोचना साहू, सचिव रामभरोष साहू, राजेश सिन्हा, निकेश मरकाम, ठाकुर राम साहू, दशरथ साहू, भीमसिंह गजेंद्र, चमन निर्मलकर, हरक राम साहू, पूर्व सरपंच द्रोपदी ध्रुव, अरुण प्रजापति, पुरनेश्वर साहू, माखन कासीव एवं रितेश पारख शामिल थे। सभी उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया और विद्यार्थियों से पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story