बीजेपी नेता कलम सिंह पवार का निधन: 84 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा, क्षेत्र में शोक की लहर

बीजेपी नेता कलम सिंह पवार का निधन : 84 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा, क्षेत्र में शोक की लहर
X

बीजेपी नेता कलम सिंह पवार का निधन 

जनसंघ काल से BJP की विचारधारा को सिहावा विधानसभा क्षेत्र में जड़ से मजबूत करने वाले वरिष्ठ नेता कलम सिंह पवार ने 84 वर्ष की आयु में अंतिम साँस ली।

गोपी कश्यप- नगरी। जनसंघ काल से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को सिहावा विधानसभा क्षेत्र में जड़ से मजबूत करने वाले वरिष्ठ नेता कलम सिंह पवार ने 84 वर्ष की आयु में अंतिम साँस ली। श्री पवार बीजेपी के महामंत्री के रूप में पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे। वे वर्तमान में कर्नेश्वर महादेव मंदिर समिति देऊरपारा एवं स्वंम्भु शीतला मंदिर, सिहावा के आजीवन सदस्य थे और धार्मिक-सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय रहते थे।

भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने अत्यंत भावुक शब्दों में श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कलम सिंह पवार जी मेरे राजनीतिक जीवन की पहली पाठशाला रहे हैं। जब मैं संगठन में नया था, उन्होंने मुझे सिखाया कि, राजनीति पद या लाभ का माध्यम नहीं, बल्कि समाज सेवा का संकल्प है। उन्होंने हमें जनसंघ के कठिन दिनों की कहानियाँ सुनाकर यह बताया कि सच्चा कार्यकर्ता वही है जो विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी की विचारधारा के प्रति अडिग रहे। आज जो संगठन सिहावा अंचल में इतना सशक्त है, उसकी नींव में पवार जी का समर्पण और त्याग जुड़ा हुआ है। उनका जाना हमारे लिए पिता तुल्य मार्गदर्शक की क्षति है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। श्री पवार की सादगी, संघर्षशीलता और संगठन के प्रति समर्पण ने उन्हें सिहावा अंचल के हर कार्यकर्ता के दिल में विशेष स्थान दिलाया। वे जनसंघ काल से ही पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहे और ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाई।

क्षेत्रीय विधायक समेत बीजेपी पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना सार्वा, आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा बोर्ड अध्यक्ष विकास मरकाम, धमतरी महापौर रामु रोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला महामंत्री महेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, सभापति अजय फत्तेलाल ध्रुव, नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, भाजपा नगरी मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर दुबे, विकल गुप्ता, नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, मोहन नाहटा, प्रेमलता नागवंशी, हितेश महेश सिन्हा, मोहन पुजारी, गोपी कश्यप और जितेंद्र (गोलू) मंडावी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story