शिक्षा मंत्री से मिले बलजीत छाबड़ा: शालाओं में कक्ष निर्माण और नगर विकास कार्यों के लिए किया आग्रह

शिक्षा मंत्री से मिले नगर पंचायत बलजीत छाबड़ा
X

शिक्षा मंत्री से मिले नगर पंचायत बलजीत छाबड़ा

नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने शालाओं में कक्ष निर्माण और विकास कार्यों के लिए आग्रह किया।

नगरी। नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगरी नगर पंचायत क्षेत्र की शैक्षणिक और नगरीय विकास संबंधी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगों को शिक्षा मंत्री के सामने रखा। जिसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष छाबड़ा ने बताया कि, शासकीय कन्या शाला वार्ड क्रमांक 4 तथा पीएम श्री शासकीय सिंगी ऋषि हाई स्कूल वार्ड क्रमांक 7 में प्रार्थना सभा स्थल एवं अतिरिक्त कक्षों की अत्यंत आवश्यकता है। विद्यालयों में लगातार बढ़ती छात्राओं की संख्या के कारण बैठने के लिए कक्षों की कमी हो रही है। उन्होंने मांग की कि कन्या शाला में पाँच अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से छात्राओं को अध्ययन में बड़ी सुविधा होगी।

भवन मरम्मत का उठाया मुद्दा
इसके साथ ही उन्होंने पीएम श्री एक्सीलेंस स्कूल नगरी में प्रार्थना सभा स्थल के निर्माण, प्राथमिक शाला चूरियरापारा वार्ड क्रमांक 12 तथा माध्यमिक शाला बंधापारा वार्ड क्रमांक 9 में भवन मरम्मत की आवश्यकता का भी मुद्दा उठाया। नगरी नगर के विकास को लेकर छाबड़ा ने मंत्री को वार्ड क्रमांक 14 पुरानी बस्ती से ग्राम मोदे को जोड़ने वाली महानदी पर पुल निर्माण, तथा नगर के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट स्थापना की भी मांग सौंपी।

शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बलजीत छाबड़ा ने कहा कि, इन कार्यों के पूरा होने से न केवल नगर की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि नगरी नगर का समग्र विकास भी नई दिशा में आगे बढ़ेगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक रंजना साहू, लोकतंत्र सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने भी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story