बोदरी नगर पालिका में ACB का छापा: बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, नक्शा पास कराने के नाम पर मांगे थे पैसे

नगर पालिका कार्यालय में ACB का छापा
X

नगर पालिका कार्यालय में ACB का छापा

बिलासपुर में ACB ने छापेमार कार्रवाई करते हुए बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मामले में अन्य अधिकारियों से पूछताछ जारी है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बोदरी में ACB का छापा पड़ा है। इस दौरान सब इंजीनियर के बाबू को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बाबू ने नक्शा पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगा था। मामले में ACB की टीम बाबू, सब इंजीनियर और सीएमओ से पूछताछ कर रही है।

ACB ने मंगलवार को तहसील के बाबू को किया था गिरफ्तार
सूरजपुर जिले में मंगलवार को ACB ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसील के बाबू लोखन राम को गिरफ्तार किया था। बाबू लोखन राम ने क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसके पहले 15 हजार रुपये दिया था। लेकिन बाबू नहीं माना, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB से की। एसीबी की टीम बंद कमरे में जांच की थी। ऐसे में और भी लोगों के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही थी।


बिलासपुर में बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिलासपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग में एक बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बाबू हितग्राही को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि जारी करने के बदले घूस की मांग कर रहा था। विभाग में कार्यरत इस बाबू ने युवक से राशि जारी करने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी। युवक ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने आरोपी बाबू को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा और मौके से रकम बरामद किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story