10 गांवों के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: शराब दुकान हटाने की कर रहे मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

10 गांवों के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: शराब दुकान हटाने की कर रहे मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X

 शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते छात्र और ग्रामीण

मुंगेली जिले के लोरमी देवरहट में संचालित शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आसपास के 10 गांवों के ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी देवरहट में संचालित शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर आसपास के 10 गांवों के ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में छात्राएं भी हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन में शामिल हुईं। छात्राओं ने नारा लगाया, हमें चाहिए कलम और पट्टी, नहीं चाहिए दारू भट्टी।

ग्रामीणों ने बताया कि, शराब दुकान और अवैध चखना दुकानों के कारण छात्राओं और महिलाओं को रोजाना छेड़छाड़ व छींटाकसी का सामना करना पड़ रहा है। पालकों ने चेतावनी दी कि यदि दुकान बंद नहीं हुई तो वे बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे। हाल ही में शराब के नशे में मनचलों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़़ की घटना ने आक्रोश और बढ़ा दिया है।

कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेंगे
धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने 6 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें शराब दुकान हटाने/विस्थापन, अवैध चखना दुकानों को बंद करने, बढ़ते अपराधों पर रोक और मार्ग को सुरक्षित बनाने की मांग शामिल है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद सभापति विद्यानंद चंद्राकर, जनपद सदस्य हरिशंकर कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्राएं मौजूद रहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story