धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन: खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना को विभाग ने किया निलंबित

धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन : खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना को विभाग ने किया निलंबित
X

महानदी भवन 

धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना को निलंबित कर दिया है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है।

सैयद वाजिद- मुंगेली। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना निलंबित कर दिया है। आरोप है कि, धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था में अनियमितता और मिलर उठाव की निगरानी में भारी चूक हो रही थी।

जांच में पाया गया कि, वे खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण नहीं कर रहे थे। जांच में धान परिवहन और उठाव की जाँच में लापरवाही उजागर हुई थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

लापरवाही बरतने वाले 31 कर्मी निलंबित
धान खरीदी में अनियमितता बरतने के फलस्वरूप समिति प्रबंधकों तथा धान खरीदी से जुड़े 38 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें 31 कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन तथा एक की सेवा समाप्ति, दो को सेवा से पृथक, एक को कार्य से पृथक और तीन कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। ये कार्रवाईयां प्रदेश के 12 जिलों दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सक्ती, जगदलपुर, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद तथा बलौदाबाजार-भाटापारा में की गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story