पियक्कड़ मास्टर की दबंगई: शराब पीकर देरी से पहुंचा स्कूल, पूछने पर देख लेने की दे रहा धमकी, देखिए VIDEO

शराबी शिक्षक
X

शराब के नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक 

मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के ग्राम लाखासर प्राथमिक शाला का एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर दबंगई दिखा रहा है। उसका वीडियो वायरल हो गया है।

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ में मास्टरों का शराब पीकर स्कूल आना अब आम सी बात हो गई है। आए दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों से मास्टरों के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने की खबरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन लोरमी विकासखंड के ग्राम लाखासर से जो मामला सामने आया है वह हैरान करने वाला है।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि, लाखासर गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मण कोलाम शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। बताया जाता है कि, उनकी ये हरकत लंबे समय से जारी है। कई बार अधिकारियों से उनकी शिकायत भी हो चुकी है। अफसरों ने भी उन्हें सुधरने की ताकीद की है। लेकिन शिक्षक लक्ष्मण कोलाम सुधरने के बजाय अब शराब पीकर सकूल में दबंगई भी दिखाने लगे हैं। शिक्षक की इस हरकत से बच्चे और अभिभावक भी परेशान हैं।

दबंगई दिखा रहा पियक्कड़ शिक्षक
शराब के नशे में स्कूल पहुंचे उक्त शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उक्त शिक्षक सहकर्मियों और ग्रामीणों से बदतमीजी करता साफ तौर पर दिखाई और सुनाई दे रहा है। यहां तक कि, वह देख लेने की धमकी भी दे रहा है। यह वीडियो शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि, प्रशासन और शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story