जिला स्तरीय 'सांसद खेल महोत्सव': दौड़, रस्साकशी और कबड्डी में दिखा उत्साह, अंडर- 19 खिलाड़ियों ने बढ़- चढ़कर लिया भाग

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले में 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़, रस्साकशी, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुगड़ी समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें स्कूलों और कॉलेजों के अंडर- 19 खिलाड़ियों ने खेलों में भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और मंत्री टंक राम शामिल हुए।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बच्चों की रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी यह साबित करती है कि, जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ये बच्चे भविष्य में जिले, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। आने वाले समय में हर गांव में खेल मैदान विकसित करना हमारी प्राथमिकता है।
मंत्री टंक राम वर्मा ने की सराहना
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने भी खेल महोत्सव की सराहना करते हुए कहा- 11 हजार से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने फाइनल में हिस्सा लिया। यहां का माहौल बेहद प्रेरणादायक रहा। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस तरह के आयोजन से बच्चों को बड़ा मंच प्रदान किया है।

जिलेभर में किया गया आयोजन
पिछले एक माह से जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 33 हजार बच्चों ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में आज 11 हजार से अधिक बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि 500 खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबलों में दमखम दिखाया।
