कांग्रेसियों के साथ मंच पर बृजमोहन: लगने लगीं अटकलें तो बोले-मैं जहां था मरते दम तक वहीं रहूंगा

कांग्रेसियों के साथ मंच पर बृजमोहन : लगने लगीं अटकलें तो बोले-मैं जहां था मरते दम तक वहीं रहूंगा
X

कांग्रेस के मंच पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रविवार 25 जनवरी को राजधानी रायपुर में स्व. विद्याचरण शुक्ल द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद का रजत जयंती समारोह एवं प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित किया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के रविवार को कांग्रेसियों के साथ मंच साझा करने पर सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि, रविवार को छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के बैनर तले स्व. विद्याचरण शुक्ल के समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस नेता एकजुट हुए। उनके साथ बृजमोहन अग्रवाल भी मंच पर बैठे दिखाई दिए।

छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के रजत जयंती समारोह एवं प्रादेशिक सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान श्री अग्रवाल ये भी बोल गए कि, कहीं मैं कांग्रेस के मंच पर तो नहीं आ गया हूं। फिर उन्होंने बात संभालते हुए कहा कि, मेरे तो सभी के साथ अच्छे संबंध हैं। वहीं कांग्रेस में शामिल होने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं जहां हूं वहीं रहूंगा। मरते दम तक वहीं रहूंगा, किसी को कुछ सोचने की जरूरत नहीं है।

अनेक कांग्रेसियों के साथ महंत भी दिखे मंच पर
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित करने एकजुट हुए थे। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ मंच साझा पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस से अच्छे संबंध हैं। वो कांग्रेस के भी काम आते हैं और बीजेपी के भी।

बृजमोहन भाजपा में रहते हुए भी करते हैं हमारी मदद : महंत
क्या वो कांग्रेस में आ सकते हैं? इस सवाल पर श्री महंत ने कहा कि, कांग्रेस की मदद के लिए उन्हें कांग्रेस में आने की जरूरत नहीं है। बीजेपी में रहते हुए भी वो हमारी मदद करते रहे हैं, करते रहेंगे और आगे भी करेंगे। राजनीति एक शतरंज की बिसात है कहां ढाई घर चलना है। कहां हाथी पर सवार होकर लंबी उड़ान भरना है। शतरंज के खिलाड़ी को मालूम है कि, कहां किसको मारना है तो किसकी मदद लेनी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story