लाल पानी प्रभावितों ने खोला मोर्चा: बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी, खदान और प्लांट जाने वाले रास्ते हुए बंद

लाल पानी प्रभावितों ने किया चक्का जाम
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी में लाल पानी प्रभावितों ने चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर डेरा डाल दिया है। आंदोलन के चलते खदानों और प्लांट की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। जिसके कारण काम पर जा रहे मजदूरों को लौटना पड़ा, वहीं बीएसपी का संचालन भी ठप हो गया है।
दरअसल, लाल पानी प्रभावित किसानों और बेरोजगारों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू कर दिया है। इस दौरान लोगों ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे नहीं हटेंगे। फिलहाल लोगों का आक्रोश चरम पर है जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बालोद। डौंडी में लाल पानी प्रभावित अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ गए हैं। जिसके कारण खदानों और प्लांट की ओर जाने वाले मार्ग में आवागमन ठप हो गया है। @BalodDistrict #ChhattisgarhNews #haribhoomi pic.twitter.com/ixxnYbPlrC
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 16, 2025

