हत्यारे को आजीवन कारावास: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी ही मां को उतारा था मौत के घाट

आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के सारबहरा गांव से साल पहले एक बेटे ने अपने ही मां मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में अब हत्या के दोषी बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी मां की फावड़े से पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में चल रहा था।
दरअसल, यह पूरी घटना14 जुलाई 2024 को गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा गांव में हुई थी। इस दिन अर्जुन सिंह भैना नामक युवक ने अपनी मां रोशनी बाई से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे। मां के इनकार करने पर अर्जुन ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। आक्रोशित युवक ने फावड़े की बैट से पीटकर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया।

आजीवन कारावास की सुनाई सजा
रोशनी बाई जान बचाने के लिए पड़ोसी के घर भागीं, लेकिन वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर गौरेला पुलिस ने 16 जुलाई 2024 को आरोपी अर्जुन सिंह भैना को गिरफ्तार किया। द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड एकता अग्रवाल ने आरोपी को दोषी पाया। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास और 1000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
