सूदखोर उगलने लगा सच्चाई: अंडे का ठेला लगाता था, ठाट-बाट से जीने की लालसा में शुरू किया ब्याज का धंधा

सूदखोर उगलने लगा सच्चाई : अंडे का ठेला लगाता था, ठाट-बाट से जीने की लालसा में शुरू किया ब्याज का धंधा
X

सूदखोर वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकालती हुई पुलिस

पुलिस रिमांड में सूदखोर विरेंद्र तोमर एक के बाद एक राज खोल रहा है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह और उसका भाई ठाट-बाट का जीवन जीना चाहता था।

रायपुर। पुलिस रिमांड में सूदखोर विरेंद्र तोमर एक के बाद एक राज खोल रहा है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह और उसका भाई ठाट-बाट का जीवन जीना चाहता था। अंडा ठेला की दुकान लगाने से वह सिर्फ दो समय की रोटी के लिए ही पैसे कमा पा रहा था। इससे उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। एक-एक रुपए के लिए उन्हें मोहताज होना पड़ता था। इस तरह उसका पूरा परिवार एक संघर्षपूर्ण जीवन जी रहा था। इसे दूर करने तथा ठाट-बाट का जीवन जीने के लिए उसने ऐसे लोगों से संगती की, जिनका काम ही सूदखोरी एवं गुंडागर्दी था।

इस संगती से उसके पास भी तेजी से पैसे आने लगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगी। सूदखोरी से पैसों की बरसात होती देख उसने इस धंधे को आगे बढ़ाते हुए इसमें अपने भाई को भी शामिल किया। इस तरह दोनों इस सूदखोरी के धंधे में पूरी तरह से लिप्त होकर लोगों को उधार पैसे देते और फिर वसूली के लिए गुंडागर्दी कर प्रॉपर्टी, गहने, वाहन आदि को कब्जे में लेकर हर महीने पैसों की उगाही किया करते थे। कई राजनेताओं और कारोबारियों के पैसे ब्याज पर चलाए जाने की संभावना पुलिस को संदेह है कि, तोमर बंधू ने कई कारोबारियों के साथ राजनेताओं के काले धन को भी ब्याज के धंधे में लगाया है। इन पैसों के एवज में वह हर महीने उधार लिए लोगों से वसूली किया करता था। पुलिस इसके बारे में लगातार तोमर से पूछताछ कर रही है।

दो माह से भाई से संपर्क नहीं
टिकरापारा थाना क्षेत्र के सीएसपी ने बताया कि, विरेंद्र ने पूछताछ में बताया है कि फरार होने के दौरान दोनों भाई अलग हो गए थे। हालांकि फरार होने के बाद भी दोनों मोबाइल के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे। करीब दो माह पहले रोहित से उसका संपर्क बंद है। हालांकि पुलिस को विरेंद्र के इस बयान पर संदेह है। इसके आधार पर पुलिस उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल सिम नंबर पर आए अन्य मोबाइल नंबरों को ट्रैस कर रही है।

छापा में जब्त गहनों एवं दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की
पुलिस ने सूदखोर तोमर बंधू के भाठागांव स्थित बंगले में छापेमारी के दौरान नकदी, सोने-चांदी के गहनों सहित प्रॉपर्टी से संबंधित बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए थे। पुलिस को शक है कि नकदी, गहने एवं प्रॉपर्टी भी सूदखोरी कर तोमर बंधुओं ने अर्जित किया है। इसे लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

हथियारों के संबंध में पूछताछ
पुलिस ने तोमर बंधू के निवास से अवैध रूप से रखे रिवाल्वर, कारतूस आदि हथियार भी जब्त किए थे। ये हथियार उनके पास कहां से आए, किसी से खरीदा या फिर इस कारोबार में संलिप्त लोगों के माध्यम से उन्हें मिला। इन सारे सवालों के जवाब पूछताछ में उजागर होने की संभावना है। षउल्लेखनीय है कि विरेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। रायपुर लाए जाने के बाद तोमर को कोर्ट में पेश कर 14 नवंबर तक पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस लगातार तोमर से पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूछताछ में अभी तक रोहित तोमर कहां छिपा हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story