सूडियाल गांव में रचा गया इतिहास: सड़क नहीं पर खुल गया डाकघर, अब सरकारी योजनाओं के साथ मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं भी

सूडियाल गांव में रचा गया इतिहास
X

अब हर गांव में डाक घर की सुविधा 

मोहला जिले के दूरस्थ गांव सुडियाल में कलेक्टर-एसपी की पहल पर डाकघर शुरू हुआ। अब ग्रामीणों को पेंशन, बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की सुविधाएं गांव में ही मिलेंगी।

एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एक छोटे से गाँव सूडियाल जो मानपुर ब्लॉक के कोराचा पंचायत का आश्रित गांव है। जहाँ सड़क भले न पहुँची हो, पर कलेक्टर तथा पुलिस कप्तान कि, पहल से विकास की एक किरण ज़रूर पहुँच गई है। लगभग ग्यारह घरों का यह पहाड़ी से घिरा हुआ गाँव आज डाकघर की सुविधा से जुड़कर मुख्यधारा का हिस्सा बन गया है।

​उल्लेखनीय है कि, चारों ओर घने जंगल और पहाड़ियों से घिरे सूडियाल गाँव में पहुंचने के लिए न तो सड़कें है और न गांव मे किसी का पक्का मकान है। यहाँ के लोगों को ख़ासकर बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन या पैसे निकालने के लिए 15 किलोमीटर दूर उबड़ खाबड दुर्गम रास्तो से होकर मानपुर मुख्यालय तक पैदल या जैसे-तैसे जाना पड़ता था।

बांस की झोपड़ी में ही डाकघर खुल गया डाकघर
अब जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर तूलिका प्रजापति और पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह के पहल पर सरकार से स्वीकृति मिलने के पश्चात एक बांस की झोपड़ी में ही डाकघर खुल गया है। यह सिर्फ़ चिट्ठी-पत्री के लिए नहीं है, बल्कि गाँव वालों को बैंकिंग, पेंशन और सरकारी योजनाओं जैसे पीएम उज्ज्वला और किसान सम्मान निधि से भी जोड़ रहा है। गाँव के लोग अब अपने घर के पास से ही बैंक की तर्ज पर रूपयो का लेनदेन कर सकेंगे, खाते की जानकारी ले सकते हैं और ज़रूरी आवेदन भी कर सकते हैं।


ग्रामीणों के लिए एक सपने जैसा
सुडियाल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि, यह हमारे लिए सपना जैसा है। पहले पैसा निकालने व खाता खुलवाने के लिए ब्लॉक मुख्यालय मानपुर जाना पड़ता था। अब पोस्ट ऑफिस के जरिए पेन कार्ड के साथ साथ बैंक की सुविधा डाकघर के रूप में उन्हें अपने गांव और घर के पड़ोस में मिल गया है।

विकास की धार
एसपी वाईपी सिंह ने हरिभूमि से विशेष बातचीत में कहा कि, डाकघर खुलने से ग्रामीणों को न सिर्फ़ वित्तीय सुविधा मिली है, बल्कि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी समय पर मिल रही है। यह छोटा सा कदम, सूडियाल के ग्रामीणों के जीवन में एक बड़ा और सकारात्मक बदलाव ला रहा है।

तकलीफ दूर करने का किया जा रहा है प्रयास
कलेक्टर तुलिका प्रजापति का कहना है कि, वर्तमान मे जिले मे बीस नए पोस्ट ऑफिस खुले है। पहले आम लोगो को पैसे निकालने और जमा करने बहुत दूर जाना पढ़ता था। सुडियाल भी उन्ही मे से एक गांव है जिला प्रशासन और डाक सेवा विभाग के सहयोग से जो सुडियाल और अन्य गांवो मे पोस्ट ऑफिस खुला है। जिसकी वज़ह से वहा के लोगो को सुविधाएं मिल रही है और लोग खुश है।

इन गांवों में खुल गया है नया पोस्ट ऑफिस
जिला प्रशासन की पहल पर खुला 20 पोस्ट ऑफिस-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के दूरस्थ गांव मोहला विकासखंड के पिडिगपार, ततोडा, अडमागोदी, बिटेझर, परेवाडीह, पेदाकोडो, उरवाही,परेवाडीह, हराटोला, मडीयानवाडवी, मानपुर विकासखंड के शारदा, चिचवाही, मेढा, संबलपुर, मदनवाडा, मुचर, घोडागांव, बसेली, हथरा, सुडियाल, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के गोपलिनचुवा गांवों में नया पोस्ट ऑफिस खुल गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story