न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच शिक्षक बना चोर: आई फोन चोरी करते हुए CCTV फुटेज में कैद, पुलिस पर लेन-देन कर निपटाने का आरोप

मोबाइल चोरी करते हुए
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। जिला मुख्यालय मोहला में नए साल के जश्न के बीच एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। जिसने शिक्षक की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला 31 दिसंबर दोपहर का है, जब मानपुर रोड स्थित संतोष निर्मलकर की दुकान से मोहला विकास खंड के सांगली प्राथमिक शाला मे पदस्थ शिक्षक राधेश्याम नेताम द्वारा महंगे एप्पल मोबाइल फोन की चोरी की गई और मोबाइल सहित पकड़ा भी गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक राधेश्याम नेताम पैसे ट्रांजेक्शन कराने के बहाने मोहला स्थित दुकान में पहुंचा। पहले काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को बातचीत में उलझाया और काउंटर पर रखे मोबाइल पर नजर जमाए रखा। जैसे ही दूसरा ग्राहक आया और कर्मचारी व्यस्त हुआ। आरोपी पीछे के गेट से मोबाइल चुपचाप उठाकर फरार हो गया। दुकान कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
मोहला जिले में नए साल के बीच एक सरकारी शिक्षक द्वारा एप्पल मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर मोबाइल बरामद किया। @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh #Theft pic.twitter.com/PZMzI75q8K
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 5, 2026
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जब दुकान मालिक को मोबाइल गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की। फुटेज में मोहला निवासी शिक्षक राधेश्याम नेताम मोबाइल चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से कैद मिला। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस थाना मोहला में शिकायत दर्ज कराई।
भोजटोला खेल आयोजन से हिरासत मे लिया गया आरोपी
शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को भोजटोला संकुल स्तरीय खेल आयोजन के दौरान पकड़ा। पूछताछ में पुलिसिया सख्ती के बाद आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और मोबाइल फोन लौटाया। बताया जा रहा है कि, आरोपी और शिकायतकर्ता का मोहला थाने मे समझौता कराते हुए पुलिस द्वारा लेन-देन कर मामला निपटाने का आरोप लगे हैं।
मोबाइल बेचने की कोशिश नाकाम
सूत्रों के मुताबिक, चोरी के बाद आरोपी शिक्षक ने मोबाइल को अलग-अलग दुकानों में बेचने की कोशिश की, लेकिन बिल उपलब्ध न होने के कारण दुकानदारों ने खरीदने से इनकार कर दिया। एप्पल कंपनी का मोबाइल होने के कारण अच्छे दाम मिलने की उम्मीद में आरोपी लगातार प्रयास करता रहा। इस मामले में मोहला विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने कहा कि, यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। मामले का तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई तय की जाएगी।
