शिक्षक की शर्मनाक हरकत: मोबाइल चोरी करते दूसरी बार CCTV में कैद हुए मास्टर साब, FIR दर्ज

शिक्षक की शर्मनाक हरकत
X

मोबाइल चुराते हुए शिक्षक

मोहला जिले में एक शिक्षक जहां उसने दूसरी बार दुकान से मोबाइल चोरी किया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले में विकासखंड के सांगली प्राथमिक शाला मे पदस्थ शिक्षक राधेश्याम नेताम की शर्मनाक हरकत फिर सामने आई है। जहां शिक्षक ने दूसरी बार एक दुकान से मोबाइल चोरी कर लिया है। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। व्यवसायी की रिपोर्ट पर मोहला पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर लिया है।

दरअसल, 31 दिसंबर को मोहला स्थित दीप कंप्यूटर में आरोपी शिक्षक राधेश्याम नेताम पैसे ट्रांजेक्शन कराने के बहाने दुकान में पहुंचा था। पहले काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को बातचीत में उलझाया और काउंटर पर रखे मोबाइल पर नजर जमाए रखा। जैसे ही दूसरा ग्राहक आया और कर्मचारी व्यस्त हुआ, आरोपी पीछे के गेट से मोबाइल चुपचाप उठाकर फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
दुकान कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाद मे कंप्यूटर संचालक के द्वारा सीसीटीवी कैमरे की जांच उपरांत शिक्षक एप्पल मोबाइल चुराते हुए कैद हुआ। जिसकी शिकायत मोहला थाने में की गई परंतु लेनदेन में मामला दबा दिया गया था। इधर 14 जनवरी को शिक्षक राधेश्याम नेताम ने फिर से मोहला स्थित बघेल परिवाहन सुविधा केंद्र से शटर खोलकर मोबाइल फोन चोरी कर किया है। चोरी की उक्त घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। संचालक ने गुरुवार सुबह मोहला थाने में शिकायत करने के उपरांत पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

भोजटोला खेल आयोजन से हिरासत मे लिया गया था
31 दिसंबर चोरी के मामले में शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए आरोपी शिक्षक को भोजटोला संकुल स्तरीय खेल आयोजन के दौरान पकड़ा। पूछताछ में पुलिसिया सख्ती के बाद आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और मोबाइल फोन लौटाया। इधर थाने का स्टाफ भी खुश हो गया और गुरुजी को इस नेक काम के लिए छोड़ दिया गया। पुनः उक्त शिक्षक ने फिर से एक मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है। वहीं शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने कहा कि, चोरी के आरोपों में शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की तैयारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story